इस्लामाबाद। बांग्लादेश के बाद पाकिस्तान (Pakistan) में एक बार फिर मंदिरों पर हमले शुरू हो गए हैं। सिंध प्रांत (Sindh province) के एक इलाके में देर रात हथियारों से लैस अज्ञात हमलावरों ने मंदिर पर हमला बोल दिया। हमलावरों ने मंदिर में जबरदस्त तोडफ़ोड़ कर मूर्ति भी तोड़ दी। हमलावर यहां से लाखों का कैश एवं कीमती सामान भी लूटकर ले गए।
कई जगह मंदिरों में तोड़फोड़ और चोरियां
जानकारी के अनुसार, हमलावरों ने कोटरी (Kotri) मंदिर में तोड़फोड़ के बाद दान पेटी और जेवरी आदि लूट लिए। कोटरी पुलिस ने एफआईआर दर्ज करके जांच शुरू की है। घटना 29 अक्टूबर को सामने आई है। हालांकि इस मामले में अभी पुलिस (Police) को कोई सुराग हाथ नहीं लगे हैं। इस मामले में अल्पसंख्यक मामलों के प्रांतीय मंत्री ज्ञान चंद इसरानी(Gyan Chand Israni) ने एसएसपी से रिपोर्ट मांगी है। पाकिस्तानी मीडिया के अनुसार, हमलावरों ने गुरुवार रात हैदराबाद (Hyderabad) प्रांत के जमशोरो (Jamshoro) के कोटरी के दरिया बैंड इलाके के एक प्राचीन शिव मंदिर पर हमला किया। हमलवार तोड़फोड़ के बाद करीब 25 लाख रुपए का सामान लूट ले गए।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved