उज्जैन। महाकालेश्वर मंदिर में महाशिवरात्रि की तैयारी जोरों पर चल रही है। मंदिर में फिलहाल साफ-सफाई और टनल के अधूरे कामों को पूरा करने का काम किया जा रहा है। ताकि दर्शनार्थियों को तकलीफ न हो। शनिवार से महाकालेश्वर मंदिर में गर्भगृह की दीवारों में लगी चांदी और रुद्रयंत्र की सफाई शुरु हो गई।
माना जा रहा है कि करीब तीन दिन में यह काम पूरा हो जायेगा। इसके साथ ही चांदी द्वार व नंदी हाल की ओर बने द्वार की चांदी की सफाई का काम होगा। इनके अलावा महाकाल मंदिर में स्थापित अन्य मंदिरों के शिखर की पुताई का काम भी जोर-शोर से चल रहा है। गौरतलब है कि महाशिवरात्रि पर्व 8 मार्च को है। यह उत्सव महाकाल मंदिर में शिव नवरात्रि के साथ यानी 29 फरवरी प्रारंभ होगा और 9 मार्च को इसका समापन होगा।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved