• img-fluid

    महाशिवरात्रि की तैयारियों में जुटा मंदिर प्रशासन, गर्भगृह व रुद्रयंत्र में लगी चाँदी की सफाई शुरु

  • February 25, 2024

    उज्जैन। महाकालेश्वर मंदिर में महाशिवरात्रि की तैयारी जोरों पर चल रही है। मंदिर में फिलहाल साफ-सफाई और टनल के अधूरे कामों को पूरा करने का काम किया जा रहा है। ताकि दर्शनार्थियों को तकलीफ न हो। शनिवार से महाकालेश्वर मंदिर में गर्भगृह की दीवारों में लगी चांदी और रुद्रयंत्र की सफाई शुरु हो गई।


    माना जा रहा है कि करीब तीन दिन में यह काम पूरा हो जायेगा। इसके साथ ही चांदी द्वार व नंदी हाल की ओर बने द्वार की चांदी की सफाई का काम होगा। इनके अलावा महाकाल मंदिर में स्थापित अन्य मंदिरों के शिखर की पुताई का काम भी जोर-शोर से चल रहा है। गौरतलब है कि महाशिवरात्रि पर्व 8 मार्च को है। यह उत्सव महाकाल मंदिर में शिव नवरात्रि के साथ यानी 29 फरवरी प्रारंभ होगा और 9 मार्च को इसका समापन होगा।

    Share:

    50 साल बाद अब फिर उज्जैन आगर झालावाड़ रेल लाइन जिंदा होगी

    Sun Feb 25 , 2024
    एक समय था जब आगर रोड पर शहर के बीच से निकलती थी यह ट्रेन और हाथ देने पर रूक जाया करती थी उज्जैन। लंबे इंतजार के बाद अब फिर से आगर झालावाड़ मार्ग पर रेल यातायात शुरु होने की उम्मीद जगी है तथा इससे न केवल देहात का व्यापार बढ़ेगा बल्कि आगर तथा अन्य […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved