उज्जैन। 13 मई को तापमान अधिक रहने की संभावना है। इसी को देखते हुए मतदान का प्रतिशत बढ़ाने के लिए सरकार ने अभी से प्रयास शुरू कर दिए हैं। नगर निगम के 25 से अधिक कर्मचारी घर-घर दस्तक दे रहे हैं और विभिन्न क्षेत्रों में जा रहे हैं जहाँ अधिक वोटर निवास करते हैं।
पिछले दिनों मध्य प्रदेश में जो दो चरणों की वोटिंग हुई, उनमें शहरी क्षेत्र में बहुत कम मतदान हुआ है। इसको देखते हुए उज्जैन जिला प्रशासन ने मतदान बढ़ाने की जिम्मेदारी नगर निगम को सौंपी हैं। शहरी क्षेत्र में नगर निगम के 25 कर्मचारी कोचिंग क्लासेस, विभिन्न कार्यालय, हाट बाजार, मार्केट एवं घर-घर दस्तक दे रहे हैं और आवश्यक रूप से 13 मई को वोटिंग करने की अपील कर रहे हैं। 13 मई को तापमान 41 डिग्री रहने की संभावना है और अभी तक मध्य प्रदेश के जिन क्षेत्रों में मतदान हुआ है। वहाँ पिछले बार से 5 से 10 प्रतिशत मतदान कम रहा। इसको देखते हुए अब मध्य प्रदेश के अन्य जिलों में मतदान अधिक से अधिक हो प्रशासन इसके लिए तैयारी करने लगा है। उज्जैन में भी नगर निगम को इसकी जिम्मेदारी दी गई है कि शहरी क्षेत्र में मतदान बढ़ाने के लिए वह घर-घर सरकारी कर्मचारियों को पहुँचाएँ और मतदान की अपील करवाई, इसके लिए 25 कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved