• img-fluid

    अभी चढ़ रहा पारा, 21 से फिर दिखेगा ठंड का असर

  • February 17, 2024

    इंदौर। शहर (Indore) में पिछले कुछ दिनों से तापमान (temperature) में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। कल भी दिन और रात के तापमान में बढ़त दर्ज की गई। यह बढ़ोतरी अगले चार दिनों तक बनी रहेगी, वहीं 21 फरवरी से एक बार फिर ठंड (Cold) का असर देखने को मिलेगा और कुछ दिनों तक शहर फिर कड़ाके की ठंड की चपेट में नजर आ सकता है।


    मौसम वैज्ञानिकों ने बताया कि उत्तर भारत पर एक पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहा है। इसके असर से वहां बर्फबारी के साथ तेज ठंड पड़ेगी। इंदौर सहित मध्य भारत की ओर उत्तर से आने वाली हवाओं के असर से यहां भी तापमान में कमी देखने को मिलेगी। मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार संभावना है कि 20 फरवरी तक तापमान लगातार बढ़ेगा। इस दौरान दिन का तापमान 30 से 32 डिग्री और रात का 15 से 17 डिग्री तक जाएगा। वहीं 21 फरवरी की रात से तापमान में गिरावट आएगी। यह गिरावट 24 तारीख तक देखने को मिलेगी। इसके बाद तापमान फिर बढऩे लगेगा, लेकिन गिरावट के दौरान संभावना है कि रात का पारा 12 डिग्री तक जाए, जो अभी 16 डिग्री के ऊपर चल रहा है।

    30 डिग्री के करीब पहुंचा पारा
    विमानतल स्थित मौसम केंद्र के मुताबिक कल दिन का अधिकतम तापमान 29.7 डिग्री रहा, जो सामान्य, लेकिन परसों की अपेक्षा 1.5 डिग्री ज्यादा था। इसके साथ ही इस माह पहली बार पारा 30 डिग्री के करीब पहुंचा है, जिससे दिन में ठंड का असर लगभग खत्म महसूस हो रहा है, वहीं रात का न्यूनतम तापमान 16.2 डिग्री रहा, जो सामान्य से 4 डिग्री और परसों रात की अपेक्षा 0.7 डिग्री ज्यादा था। इस दौरान हवाओं की दिशा पूर्वी और दक्षिण-पूर्वी रही और इनकी अधिकतम गति 15 किलोमीटर प्रतिघंटे तक पहुंची।

    Share:

    23 पटवारी त्यागी उपनाम के कोटा माध्यम से एक ही जिले के चुनलिए, तो सुनने में असक्षम 16 अभ्यर्थी भी कर दिए चयनित, फिर होगा आंदोलन शुरू

    Sat Feb 17 , 2024
    इंदौर। पटवारी भर्ती परीक्षा को लेकर पूर्व में भी इंदौर सहित प्रदेशभर में बवाल मचा और अभ्यर्थियों ने प्रदर्शन भी किए, जिसके चलते तत्कालीन मुख्यमंत्री ने परीक्षा परिणामों पर रोक लगाते हुए एक सदस्यीय जांच आयोग गठित कर दिया। मगर अभी पिछले दिनों इस जांच आयोग ने परीक्षा परिणामों को क्लीनचिट दे दी। यानी कोई […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    बुधवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved