डेस्क: पहाड़ों पर हुई बर्फबारी की वजह से कई जगहों पर ट्राफिक जाम जैसी स्थिति बनी हुई है. जम्मू-कश्मीर, उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश के पिछले कुछ दिनों से रुक-रुककर बर्फबारी हो रही हैं. ऐसे में इन इलाकों में नया साल सेलिब्रेट करने वाले लोग रास्ते में ही फंस गए हैं. बर्फबारी की वजह से हिमाचल प्रदेश के कई जिलों के मुख्य मार्गों के साथ-साथ तीन राष्ट्रीय राजमार्गों समेत कुल 134 सड़कें बंद कर दी गई. वहीं, उत्तराखंड और जम्मू-कश्मीर की भी कई सड़कें बंद हो गई हैं.
भारत के पहाडी राज्य इन दिनों भीषण ठंड की चपेट में है. उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश और के कई इलाकों का नन्यूमत तापमान माइनस में दर्ज किया जा रहा है. नए साल चौखट पर खड़ा हुआ है. ऐसे में भारी संख्या में पर्यटक नए साल को सेलिब्रेट करने के लिए, शिमला, मनाली, मसूरी, चौपटा और डल लेक पहुंच रहे हैं. हालांकि, सड़कों पर लगे जाम की वजह से हजारों पर्यटक रास्ते में ही फंसे गए हैं.
जम्मू-कश्मीर में एक लंबे समय अंतराल के बाद सूखापन खत्म हुआ. जम्मू-कश्मीर के अधिकतर मैदानी और पहाड़ी इलाकों में शुक्रवार को बर्फबारी हुई. बर्फबारी के बाद कई इलाके सफेद चादर में ढक गए हैं. मौसम विभाग के मुताबिक, आगे 5 दिनों के लिए जम्मू-कश्मीर में किसी तरह का कोई अलर्ट नहीं है. शनिवार को गुलमर्ग न्यूनतम तापमान -8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. साथ ही यहां की फेमस डल लेक समेत कई झरने और तालाब भी जम गए हैं.
वर्तमान में कश्मीर घाटी चिल्ला-ए-कलां (भयंकर सर्दी) की चपेट में है. इसे सर्दियों का सबसे कठिन समय माना जाता है, जो 21 दिसंबर से शुरू होकर 29 जनवरी तक रहता है. चिल्ला-ए-कलां की 40 दिनों की अवधि के दौरान बर्फबारी सबसे अधिक होती है और तापमान काफी गिर जाता है.
उत्तराखंड में पिछले दो दिनों से रुक-रुककर बर्फबारी हो रही है. बर्फबारी के कारण कई रास्तों पर जाम जैसी स्थिति बनी हुई है. मौसम विभाग ने 28 दिसंबर यानी आज के लिए भी उत्तराखंड के कई इलाकों में बर्फबारी और बारिश का अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग के मुताबिक, शनिवार को उत्तराखंड में मौसम का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, देहरादून, टिहरी, पौड़ी, अल्मोड़ा, नैनीताल, अल्मोड़ा, चंपावत और पिथौरागढ़ आदि जिलों में आज बारिश, बर्फबारी और शीतलहर चलने की संभावना जताई जा रही हैं.
मौसम विभाग के मुताबिक 29 और 30 दिसंबर को उत्तराखंड का मौसम साफ रहेगा. इस दौरान यहां बर्फबारी और बारिश नहीं होगी. मौसम विभाग की चेतावनी के मद्देनजर चमोली जिले के सभी सरकारी, गैर सरकारी स्कूलों और आंगनबाड़ी केंद्रों में अवकाश घोषित कर दिया गया है.
हिमाचल प्रदेश के कई जिलों में पिछले दो दिनों से भारी बर्फबारी हो रही है. बर्फबारी के कारण स्थानीय लोगों को काफी परेशानियां हो रही हैं. वहीं, हिमाचल के पर्यटन क्षेत्रों में घूमने आए लोग इस बर्फबारी से काफी खुश नजर आ रहे हैं. मौसम विभाग ने हिमाचल के कई इलाकों के लिए शनिवार और रविवार को ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. इसमें भारी बर्फबारी, बारिश और शीतलहर चलने की संभावना जताई जा रही है.
शनिवार(28 दिसंबर) को चंबा, लाहौल-स्पीति, कांगड़ा, मंडी, सोलन, शिमला और सिरमौर के लिए मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया हैं. मौसम विभाग के अनुसार इन इलाकों में आज भारी बर्फबारी हो सकती है. रविवार को लेकर भी मौसम विभाग ने अपना अलर्ट जारी कर दिया है. रविवार (29 दिसंबर) को भी मौसम विभाग ने शिमला, ऊना, हमीरपुर, मंडी, बिलासपुर, सोलन और चंबा जिले के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया हैं. इन इलाकों में रविवार को शीतलहर चलने की संभावना जताई जा रही है. शिमला सहित हिमाचल के कई जिलों का तापमान माइनस में पहुंच गया है.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved