डेस्क। पिछले पूरे सालभर सिनेमाघरों पर दक्षिण भारतीय फिल्मों का राज रहा। इनमें छोटे-बड़े दोनों ही बजट की फिल्में रिलीज हुई थीं, जिनकी कहानी को लोगों ने सलाम किया। बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हुई इन साउथ फिल्मों को दर्शकों का भरपूर प्यार मिला, इसके साथ ही इनके कारण बॉलीवुड की कई बड़ी फिल्मों को जनता ने आइना भी दिखाया।
‘केजीएफ चेप्टर-2′ हो..’आरआरआर’ हो…या फिर ‘कांतारा’ साउथ की ज्यादातर फिल्मों की कमाई ने बॉक्स ऑफिस का कांटा हिला डाला था। ऐसे में अब सभी की नजरें इस साल रिलीज होने वाली दक्षिण भारतीय फिल्मों पर है। इसी बीच अब एक ऐसी खबर आ रही है, जिससे ओटीटी की दुनिया में गहमागहमी बढ़ने के पूरे आसार हैं। दरअसल, नेटफ्लिक्स ने आज पूरे सालभर में प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने वाली तेलुगू फिल्मों की लिस्ट जारी कर दी है।
दुनियाभर के टॉप ओटीटी प्लेटफॉर्म्स में से एक ‘नेटफ्लिक्स’ ने 2023 के लिए प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने वाली 16 फिल्मों की घोषणा की है। इन सभी फिल्मों के ओटीटी राइट्स नेटफ्लिक्स द्वारा खरीदे जा चुके हैं। लिस्ट में शामिल सभी फिल्में थिएटर पर रिलीज होने के बाद दर्शकों के लिए नेटफ्लिक्स पर उपलब्ध होंगी। दर्शक इन फिल्मों को सिनेमाघरों के बाद ‘नेटफ्लिक्स’ पर अपने घर की कुर्सी पर आराम से बैठकर फिर से देख सकेंगे।
‘नेटफ्लिक्स’ ने अपने सोशल मीडिया हैंडल्स पर 16 फिल्मों की लिस्ट जारी की है। लेकिन अभी इन फिल्मों की और अन्य जानकारी जैसे रिलीज डेट, टाइम प्लेटफॉर्म द्वारा नहीं साझा की गई है। दरअसल, पिछले साल साउथ की ‘आरआरआर’, ‘श्याम सिंघा रॉय’, ‘पहले सुंदर निकी’ जैसी कई ब्लॉकबस्टर फिल्में नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई थी। इन सभी फिल्मों को दुनियाभर में बहुत प्यार मिला था। ऐसे में नेटफ्लिक्स के सभी प्रशंसक यह देखने के लिए उत्साहित थे कि इस साल ओटीटी प्लेटफॉर्म उनके लिए क्या पेश करने वाला था। दर्शकों के उत्साह को और बढ़ाते हुए ‘नेटफ्लिक्स’ ने यह लिस्ट साझा की है, जो प्रशंसकों के लिए किसी ट्रीट से कम नहीं है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved