img-fluid

तेलुगु अभिनेता नागा चैतन्य ने खरीदी ₹3.5 करोड़ रुपये की पोर्शे कार

May 22, 2024

नई दिल्‍ली (New Delhi)। तेलुगु अभिनेता नागा चैतन्य (Telugu actor Naga Chaitanya) ने हाल ही में अपनी पहली पोर्शे कार (porsche car) की डिलीवरी ली है। अभिनेता ने कुछ दिन पहले ही नई पोर्श 911 GT3 RS स्पोर्ट कार खरीदी है, जो 911 पर बेस्ड एक रोड-बायस्ड ट्रैक मशीन है। नई 911 GT3 RS की कीमत 3.5 करोड़ (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है।

खास रूप से पोर्श 911 जीटी3 RS के लिए ऑर्डर देने के बाद नागा चैतन्य को डेढ़ साल से अधिक इंतजार करना पड़ा। ट्रैक-ब्रेड मशीन लिमिटेड मात्रा में बनाई गई है, जिससे आपके लिए इसे प्राप्त करना और भी कठिन हो जाता है। नागा चैतन्य का 911 GT3 RS GT मेटैलिक सिल्वर शेड में तैयार की गई है, जो इसे एक नॉर्मल लुक देता है।


 

View this post on Instagram

 

A post shared by Porsche Centre Chennai (@porschecentrechennai)


इंजन पावरट्रेन
पोर्शे 911 GT3 RS में लगा 4.0-लीटर फ्लैट-6 इंजन 518bhp की पावर और 465nm का पीक टॉर्क जेनरेट करती है। ये 7-स्पीड डुअल-क्लच ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ आती है। कार 296 किमी. प्रति घंटे की की हाई स्पीड के साथ 3.2 सेकेंड में 0-100 किमी. प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकती है।

सबसे बड़ा विंग
911 GT3 RS को पावरफुल बनाने के लिए कई अपग्रेड किए गए हैं। इसमें बड़ा विंग मिलता है, जो इसे रोड पर चलने वाली पोर्श 911 की शोभा बढ़ाने वाला अब तक का सबसे बड़ा रियर विंग है। जर्मन ऑटोमेकर ने नए साइड ब्लेड भी जोड़ी है। इसमें तीन ड्राइविंग मोड नॉर्मल, स्पोर्ट और ट्रैक मिलते हैं।

नागा चैतन्य का कार कलेक्शन
नागा चैतन्य के पास कारों का काफी बेहतरीन कलेक्शन है। इसमें मित्सुबिशी लांसर और मारुति सुजुकी स्विफ्ट से लेकर निसान GT-R, फेरारी F430, मर्सिडीज-बेंज G-वैगन जैसी कारें शामिल हैं। पोर्शे के अलावा अभिनेता के पास वर्तमान में फेरारी 488 GTB, टोयोटा वेलफायर, लैंड रोवर डिफेंडर V8 भी है।

Share:

कोलकाता और हैदराबाद के मैच के बाद शाहरुख खान से मैदान पर हो गई गलती, हाथ जोड़कर मांगी माफी

Wed May 22 , 2024
डेस्क। मंगलवार को कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के बीच हुए आईपीएल (IPL) मुकाबले में शाहरुख खान (Shahrukh Khan) की टीम केकेआर ने शानदार जीत हासिल की। यह आईपीएल के मौजूदा सीजन का पहला क्वालिफायर मैच था, जिसे जीतने के साथ ही कोलकाता की टीम फाइनल में पहुंच गई है। इस बड़े मैच […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शनिवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved