img-fluid

उपलब्धियां और योजनाएं बता शी जिनपिंग ने मांगा तीसरा कार्यकाल, सीपीसी के बड़े नेताओं को किया संबोधित

October 10, 2022

बीजिंग। चीनी कम्युनिस्ट पार्टी (CPC) की 16 अक्तूबर से होने वाली 20वीं कांग्रेस से पहले राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने पार्टी के 400 वरिष्ठ नेताओं के समक्ष दो कार्यकाल की उपलब्धियां प्रस्तुत कीं। साथ ही भविष्य की योजनाएं बताकर उनसे पांच साल का तीसरा कार्यकाल देने का अनुरोध किया। कांग्रेस में इस प्रस्ताव पर मोहर लगने की पूरी संभावना है।

पूर्ण सत्र की योजना बनाने के लिए हुई सीपीसी की बैठक में देशभर से वरिष्ठ नेता जुटे। बैठक में कांग्रेस में पेश की जाने वाली महत्वपूर्ण नीतियों और प्रस्तुत किए जाने वाले कागजात को मंजूरी दी गई। इसी दौरान सीपीसी अध्यक्ष, राष्ट्रपति और सेनाध्यक्ष पद पर काबिज शी जिनपिंग ने अपनी दावेदारी प्रस्तुत की।


सीपीसी स्टैंडिंग कमेटी के सदस्य और प्रमुख विचारक, शी जिनपिंग के करीबी, वांग हुनिंग ने सीपीसी संविधान में संशोधन के मसौदे पर व्याख्यात्मक टिप्पणी की। संविधान में नेशनल पीपुल्स कांग्रेस (संसद) में 2018 में ही संशोधन किया जा चुका है। इससे शी जिनपिंग के 10 साल के बाद भी सत्ता में बने रहने का रास्ता साफ किया गया था।

वहीं पार्टी के संस्थापक माओत्से तुंग को छोड़कर चीन का नेतृत्व करने वाले नेता 10 साल के कार्यकाल के बाद सेवानिवृत्त हुए। चीन की सरकारी मीडिया ने मुताबिक सीपीसी ने कहा है कि हमें नई परिस्थितियों का सामना करने के लिए संविधान में संशोधन करना चाहिए और पार्टी को जिन मिशनों को पूरा करने की जरूरत है, हमें पार्टी के संविधान में नवीनतम सैद्धांतिक और रणनीतिक सोच को शामिल करना चाहिए।

Share:

पहलवान से नेताजी कैसे बने मुलायम सिंह यादव ? जानिए किस तरह हुई सियासी सफर की शुरूआत

Mon Oct 10 , 2022
नई दिल्‍ली । यूपी (UP) के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के संरक्षक मुलायम सिंह यादव (Mulayam Singh Yadav) का 82 साल की उम्र में निधन (death) हो गया। मुलायम लंबे समय से बीमार चल रहे थे और उन्हें गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया था। देश के बड़े राजनीतिक परिवार […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved