
मुंबई: मुंबई (Mumbai) के पश्चिमी उपनगर गोरेगांव (Gore Gaov) स्थित अपने घर में 35 वर्षीय टीवी अभिनेता (Television Actor) नितिन कुमार सत्यपाल सिंह (Nitin Kumar Satyapal Singh) ने कथित रूप से आत्महत्या (Suicide) कर ली है. यह घटना शुक्रवार (8 नवंबर) को पुलिस ने साझा की. जानकारी के अनुसार, सिंह बुधवार को यशोधाम इलाके में स्थित अपने फ्लैट में पंखे से लटके (Hanging Fan) पाए गए.
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि नितिन पिछले कुछ वर्षों से अवसाद में थे और उन्हें टीवी और फिल्म उद्योग में काम नहीं मिल रहा था. इस कारण से वह मानसिक तनाव में थे और इलाज भी करा रहे थे. घटना के वक्त उनकी पत्नी अपनी बेटी को पार्क में ले गई थीं. जब वह वापस लौटीं, तो फ्लैट अंदर से बंद था और नितिन की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं मिल रही थी. कई प्रयासों के बाद जब उन्होंने दरवाजा खोला तो उन्होंने नितिन को पंखे से लटका पाया. अभिनेता को तत्काल अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने इस मामले में आकस्मिक मृत्यु का मामला दर्ज किया है और जांच जारी है.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved