img-fluid

भारत में इसी महीनें लॉन्‍च हो सकती है Telegram की प्रीमियम सर्विस, जानें इसकी खासियत

June 12, 2022

नई दिल्ली। इंस्टैंट मैसेजिंग एप Telegram का पेड वर्जन यानी सब्सक्रिप्शन (subscription) आधारित सेवा इसी महीने भारत में लॉन्च होगी। इसकी जानकारी खुद टेलीग्राम के फाउंडर पावेल डुरोव ने दी है। टेलीग्राम प्रीमियम के यूजर्स को चैट की लिमिट में छूट मिलेगी। इसके अलावा बड़ी मीडिया फाइल को अपलोड करने की सुविधा मिलेगी। एक ब्लॉग पोस्ट में पावेल ने कहा, ‘हमारी मौजूदा सुविधाओं को मुक्त रखते हुए हमारे सबसे अधिक डिमांड वाले यूजर्स को और अधिक सुविधा देने के लिए एक पेड सर्विस की जरूरत है।’



सिग्नल और व्हाट्सएप (Whatsapp) से टेलीग्राम का सीधा मुकाबला है। फिलहाल टेलीग्राम के मंथली एक्टिव यूजर्स की संख्या करीब 50 करोड़ है। टेलीग्राम पूरी दुनिया में सबसे ज्यादा डाउनलोड (download) होने वाले टॉप-10 एप में शामिल हैं। कंपनी के फाउंडर ने यह भी स्पष्ट किया है कि पेड सर्विस(paid service) लॉन्च होने का मतलब यह नहीं है कि फ्री यूजर्स को विज्ञापन दिखाए जाएंगे।

टेलीग्राम के यूजर्स को Telegram will be free forever. No ads. No fees की टैगलाइन भी दिख रही है। पेड सर्विस से कंपनी को रेवेन्यू की उम्मीद है। टेलीग्राम की पेड सर्विस के साथ अनलिमिटेड क्लाउड स्टोरेज की सुविधा मिलेगी। नए वर्जन के साथ फ्री वाली टैगलाइन को भी हटा दिया गया है। पेड सर्विस के साथ नए और 3डी स्टीकर्स भी मिलेंगे।

Share:

पंजाब में बजट सत्र के बाद होगा मंत्रिमंडल विस्तार, ये नेता बन सकते हैं मंत्री

Sun Jun 12 , 2022
चंडीगढ़: पंजाब में मुख्यमंत्री भगवंत मान बजट सत्र के बाद अपने मंत्रिमंडल का विस्तार कर सकते हैं. डॉ. विजय सिंगला की बर्खास्तगी के बाद पंजाब सरकार के मंत्रिमंडल में 8 पद रिक्त हैं. बताया जा रहा है कि मान सरकार अपने कैबिनेट में 4 से 5 मंत्रियों को शामिल कर सकती है. सूत्रों का कहना […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved