img-fluid

Telegram ने उड़ाया Whatsapp का मजाक, ट्विटर पर लिखी ऐसी बात कि मच गया बवाल

September 07, 2021

नई दिल्ली: सभी को अच्छी तरह से पता है कि वॉट्सएप (Whatsapp) और टेलीग्राम (Telegram) के बीच काफी टकराव रहता है. इस बार कुछ ऐसा हुआ, जिसने यूजर्स (users) को हैरान कर दिया. इस बार टेलीग्राम ने वॉट्सएप को नए अंदाज में Troll किया. वॉट्सएप ने एक पोस्ट (Post) किया, तो टेलीग्राम ने GIF पोस्ट कर मजाक उड़ाया. जिफ में लिखा था, ‘यह कौन सा साल है?’ आइए जानते हैं अब क्या हुआ…

आखिर हुआ क्या?
वॉट्सएप ने अपने ऑफिशियल ट्विटर पेज (official twitter page) पर एक पोस्ट किया और अपने नए फीचर के बारे में बताया. ट्वीट में उन्होंने चैट को iOS से एंड्रॉयड फोन पर ट्रांसफर करने का तरीका बताया था. टेलीग्राम को मजाक उड़ाने का मौका मिल गया. उन्होंने नीचे Gif फाइल सेंड की, जिसमें लिखा था, ‘यह कौन सा साल है?’ इस पोस्ट के जरिए टेलीग्राम बताना चाह रहा था कि उनका यह फीचर काफी पुराना है.

हाल ही में टेलीग्राम गूगल प्ले पर सबसे ज्यादा बार डाउनलोड किए जाने वाले एप्स की सूची में शामिल हो चुका है. उसके अब तक 1 बिलियन से ज्यादा डाउनलोड्स हो चुके हैं. टेलीग्राम को 2013 में लॉन्च किया गया था और इसकी स्थापना के बाद से, यह व्हाट्सएप का सबसे बड़ा प्रतिद्वंद्वी बन गया. टेलीग्राम कार्यक्षमता, सुरक्षा और गोपनीयता के मामले में वॉट्सएप से कहीं अधिक आगे है. लेकिन यूजर काउंट में अभी भी वॉट्सएप आगे है.

भारत टेलीग्राम का सबसे बड़ा बाजार है. 22% इंस्टॉलेशन सिर्फ भारत में हुए हैं. उसके बाद रूस और इंडोनेशिया में इसको पसंद किया गया. टेलीग्राम 15वीं ऐसी एप है, जिसने एक बिलियन जैसे बड़े आकड़े को छुआ है. वॉट्सएप, मैसेंजर, फेसबुक, इंस्टाग्राम, स्नैपचैट, स्पॉटिफाई और नेटफ्लिक्स जैसे एप्स इस क्लब में पहले से ही शामिल हैं.

Share:

पति-पत्नी के बीच युवती, एक को जान देनी पड़ी

Tue Sep 7 , 2021
परदेशीपुरा क्षेत्र में नवविवाहिता को देना पड़ी जान इंदौर। प्रेम विवाह (love marriage) के 9 माह बाद एक महिला ने जहर खाकर आत्महत्या (Suicide) कर ली। आरोप है कि उसके दाम्पत्य जीवन में एक युवती खलल डाल रही थी। परदेशीपुरा पुलिस (Police) ने बताया कि कोमल पति शिवम (Shivam) को जहर खाने के चलते एमवाय […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved