• img-fluid

    टेलीग्राम के CEO फ्रांस में गिरफ्तार, निजी जेट से यात्रा कर रहे थे पावेल ड्यूरोव

  • August 25, 2024

    नई दिल्‍ली । टेलीग्राम मैसेजिंग ऐप(Telegram messaging app) के संस्थापक और CEO(Founder and CEO) पावेल ड्यूरोव (Pavel Durov)को शनिवार शाम पेरिस के बाहर बॉर्गेट हवाई अड्डे (Bourget Airport outside Paris)पर गिरफ्तार(arrested) कर लिया गया है। आपको बता दें कि रूस, यूक्रेन और सोवियत संघ के गणराज्यों में टेलीग्राम काफी प्रभावशाली है। इसका लक्ष्य अगले साल एक अरब यूजर तक अपनी पहुंच सुनिश्चित करना है। दुबई में इसकी स्थापना रूसी मूल के ड्यूरोव ने की थी। उन्होंने 2014 में अपने VK सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म पर विपक्षी नेताओं को ब्लॉक करने के सरकारी आदेश को मानने से इनकार कर दिया था। इस घटना के बाद उन्होंने रूस छोड़ दिया था। इस प्लेटफॉर्म को उन्होंने बाद में बेच दिया था।


    मीडिया के सूत्रों के हवाले से अपनी रिपोर्ट में कहा है कि ड्यूरोव अपने निजी जेट से यात्रा कर रहे थे। उन्हें पहले फ्रांस में गिरफ्तारी वारंट दिया गया। यह जांच टेलीग्राम पर मॉडरेटर की कमी पर केंद्रित थी। पुलिस का मानना है कि यही कारण है कि मैसेजिंग ऐप पर आपराधिक गतिविधि बढ़ गए हैं। टेलीग्राम की तरफ से अभी तक इस घटने पर कोई बयान सामने नहीं आया है।

    रूस द्वारा 2022 में यूक्रेन पर आक्रमण शुरू करने के बाद टेलीग्राम पर युद्ध की राजनीति के बारे में दोनों पक्षों से अनफ़िल्टर्ड और कभी-कभी ग्राफ़िक और भ्रामक कंटेंट का मुख्य स्रोत बन गया है। यह ऐप यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर ज़ेलेंस्की और उनके अधिकारियों के लिए संचार का पसंदीदा साधन बन गया है। क्रेमलिन और रूसी सरकार भी अपने समाचारों को प्रसारित करने के लिए इसका उपयोग करते हैं।

    TF1 ने कहा कि ड्यूरोव अजरबैजान से यात्रा कर रहे थे। उसे लगभग स्थानीय समय के अनुसार रात के करीब आठ बजे गिरफ्तार किया गया।

    ड्यूरोव की संपत्ति

    फोर्ब्स के मुताबिक, ड्यूरोव के पास 15.5 अरब डॉलर की संपत्ति है। कुछ सरकारों ने उन पर दबाव बनाने की कोशिश की थी। टेलीग्राम के 90 करोड़ से अधिक यूजर हैं।

    Share:

    बदलापुर मामले में अजीत पवार का सख्त बयान, बोले- लड़कियों पर हाथ डालने वालों को नपुंसक बना देना चाहिए

    Sun Aug 25 , 2024
    मुम्बई। महाराष्ट्र (Maharashtra) के उपमुख्यमंत्री (Deputy Chief Minister) और एनसीपी प्रमुख (NCP chief) अजित पवार (Ajit Pawar) ने लड़कियों (Girls) का यौन उत्पीड़न करने वालों पर बेहद सख्त बयान दिया है। उन्होंने कहा, ‘जो लोग भी हमारी लड़कियों पर हाथ डालते हैं, उन्हें कानून का ऐसा गुस्सा दिखाना चाहिए ताकि वे ऐसा करने के बारे […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved