img-fluid

कैबिनेट बैठक : दूरसंचार कंपनियों को AGR मामले में मिली राहत, ऑटो सेक्टर के लिए PLI योजना को मंजूरी

September 15, 2021

नई दिल्ली। आज यानी बुधवार को केंद्रीय कैबिनेट (central cabinet) की बैठक में सरकार ने कई अहम फैसले लिए। सूत्रों के अनुसार, प्रधानमंत्री आवास (prime minister’s residence) पर हुई इस बैठक में ऑटोमोबाइल सेक्टर और टेलीकॉम सेक्टर (Automobile Sector and Telecom Sector) को राहत मिली। संकट से गुजर रहे टेलीकॉम सेक्टर को लंबे समय से राहत पैकेज का इंतजार था।

दूरसंचार क्षेत्र को मिली राहत
सूत्रों के मुताबिक, सरकार ने दूरसंचार क्षेत्र (telecom sector) को बड़ी राहत देते हुए अगले चार साल तक समायोजित सकल राजस्व (AGR) बकाया के पेमेंट से छुटकारा दिलाया है। केंद्र सरकार टेलीकॉम उद्योग के लिए एक लंबी अवधि के राहत पैकेज पर काम कर रही थी। बता दें कि देश में कुछ टेलीकॉम कंपनियां इस समय वित्तीय संकट का सामना कर रही हैं। देश की प्रमुख टेलीकॉम कंपनियों में से एक भारती एयरटेल (Airtel) और वोडाफोन-आइडिया (vodafone-idea) का भारी एजीआर बकाया है।

ऑटो सेक्टर के लिए पीएलआई योजना मंजूर
इसके अलावा ऑटो सेक्टर को भी राहत मिली है। सूत्रों के मुताबिक ऑटो कंपोनेंट बनाने वाली कंपनियों के लिए उत्पादन से जुड़े प्रोत्साहन (PLI) योजना को मंजूरी मिल गई है। योजना में 20 उत्पादों को शामिल किया गया है, जिसमें इलेक्ट्रिकल और कन्वेंशनल व्हीकल में लगने वाले कंपोनेंट, दोनों शामिल हैं। 

Share:

टी-20 रैंकिंग : कोहली चौथे स्थान पर, डिकॉक करियर की श्रेष्ठ रैंकिंग पर पहुंचे

Wed Sep 15 , 2021
दुबई । भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट (Virat) आईसीसी टी-20 रैंकिंग (T20 Ranking) में चौथे स्थान पर पहुंच गए हैं, जबकि सलामी बल्लेबाज केएल राहुल छठे पायदान पर बने हुए हैं। इन दोनों के अलावा कोई भी भारतीय बल्लेबाज शीर्ष 10 में शामिल नहीं है। इंग्लैंड के बल्लेबाज डेविड मलान (David Malan) रैंकिंग में […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved