• img-fluid

    तेलंगाना : टिफिन निकाला और एक साथ खा लीं 3 पूडिय़ां, दम घुटने से स्कूली बच्चे की मौत

  • November 26, 2024

    हैदराबाद. कई बार इंस्टाग्राम रील (instagram reels) या फिर दोस्तों में शोबाजी के लिए लोग कुछ ऐसा कर जाते हैं जो उनके लिए बड़ी बेवकूफी साबित होता है. हाल में तेलंगाना (Telangana) के हैदराबाद (Hyderabad) में एक 11 साल के स्कूली बच्चे (school child) के साथ ऐसा ही कुछ हुआ जिसने स्कूल में लंच के दौरान कुछ ऐसा किया कि उसकी मौत ही हो गई. दरअसल, स्कूल में लंच के दौरान बच्चे ने अपने टिफिन बॉक्स में रखी तीन पूड़ियां (3 puris) एक साथ ही खा लीं जो उसके गले में बुरी तरह से अटक गईं और जानलेवा साबित हुईं. पुलिस नेसोमवार को ये जानकारी दी है.

    लड़के के पिता ने पुलिस को दी शिकायत में कहा कि उन्हें स्कूल से एक फोन आया जिसमें बताया गया कि उनके बेटे ने एक साथ तीन से अधिक पूड़ियां खा लीं, जिससे उसकी सांस फूलने लगी है. छठी कक्षा के लड़के को स्कूल स्टाफ आनन फानन में पास के एक निजी अस्पताल में ले गया. यहां, अस्पताल के कर्मचारियों ने उन्हें बेहतर इलाज के लिए एक निजी सुपर-स्पेशियलिटी अस्पताल में रेफर कर दिया. वहां डॉक्टरों ने जांच के बाद बच्चे को मृत घोषित कर दिया. फूड पाइप ब्लॉक होने के चलते बच्चे की जान चली गई.


    ऐसी बेवकूफियों के चलते कई बार लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. कई बार देखा गया कि एक साथ ढेर सारे रसगुल्ले या फिर ढेर सारी बिरयानी खाने के चैलेंज में लोगों ने अपनी जान गंवाई है. शर्त और शोबाजी में मौत से खेल के और भी कई डराने वाले मामले सामने आए हैं.

    कुछ महीने पहले ही मध्यप्रदेश के रायसेन में गांव के तीन दोस्तों ने तालाब को एक किनारे से दूसरे किनारे तक पार करने के लिए 10 रुपये की शर्त लगाई थी. तीनों ने यह जानने के लिए 10 रुपये की शर्त लगाई थी कि कौन सबसे तेज तैरता है. इस दौरान दो युवकों ने तैरकर तालाब पार कर लिया, जबकि तीसरे युवक की सांस फूलने से मौत हो गई.

    Share:

    BJP ने लगाई फडणवीस पर मुहर, NCP और शिवसेना को स‍हमत करना चुनौती; आज CM पर अंतिम फैसला

    Tue Nov 26 , 2024
    मुंबई । महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव(maharashtra assembly election) में इस बार बीजेपी(BJP) जो जबरदस्त जीत(tremendous victory) हासिल की है, उससे मुख्यमंत्री पद(Chief Minister post) पर उसकी दावेदारी भी बड़ी हो गई है। बीजेपी ने तो देवेंद्र फडणवीस पर मुख्यमंत्री बनने की मुहर भी लगा दी है। हालांकि शिवसेना ने ऐसा तर्क दे दिया जिसके आगे बीजेपी […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved