• img-fluid

    Telangana: ‘कांग्रेस और विपक्षी गठबंधन का तीसरा फ्यूज उड़ा’, विपक्षियों पर बरसे PM मोदी

  • May 08, 2024

    करीमनगर। देश (Country) में इन दिनों चुनावी (Election) मौसम चल रहा है। अब तक तीन चरणों के दौरान कई प्रदेशों में मतदान (Votng) हो गए हैं और अभी आगे कई राज्यों (State) में कराए जाने हैं। इसके साथ ही धुआंधार चुनाव प्रचार का दौर भी जारी है। इसकी मिसाल है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi)। वह आज दो राज्यों में तीन रैलियों और एक रोड शो में शामिल होंगे। फिलहाल, वह तेलंगाना (Telangana) के करीमनगर में जनसभा (Public Meeting) को संबोधित कर रहे हैं। इस दौरान उन्होंने कांग्रेस (Congress) और विपक्षी गठबंधन (Opposition Alliance) पर जमकर निशाना साधा।

    पीएम मोदी ने कहा, ‘कल देश में तीसरे चरण का चुनाव पूरा हो गया है। तीसरे फेज में कांग्रेस और इंडी गठबंधन का तीसरा फ्यूज उड़ गया है। अभी चार चरण का चुनाव बाकी है। जनता के आशीर्वाद से भाजपा और एनडीए तेजी से विजय रथ को आगे ले जा रही है। यहां आपने भाजपा सांसद की जीत पहले ही सुनिश्चित कर दी है। कांग्रेस की हार यहां इतनी पक्की है कि बहुत मुश्किल से वो किसी को चुनाव लड़ने के लिए मना पाई। बीआरएस का यहां कोई अता-पता ही नहीं है।’


    उन्होंने आगे कहा, ‘तेलंगाना के लोगों ने पिछले 10 सालों में मेरे काम को देखा है। आपके एक वोट ने भारत को दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बना दिया। आप के एक वोट से अनुच्छेद 370 समाप्त हुआ और जम्मू कश्मीर में शांति एवं समृद्धि सुनिश्चित हुई। आपके एक वोट ने भारत को रक्षा आयातक से रक्षा निर्यातक बना दिया।’

    उन्होंने कहा, ‘तेलंगाना और हमारा पूरा देश संभावनाओं से भरा हुआ है। लेकिन कांग्रेस पार्टी ने अपने पूरे शासनकाल में हमारे लोगों की क्षमता को बर्बाद करने के अलावा कुछ नहीं किया। कांग्रेस पार्टी ने हमारी अर्थव्यवस्था को नष्ट कर दिया, कृषि और कपड़ा क्षेत्रों को नुकसान पहुंचाया। कांग्रेस ही देश में समस्याओं की सबसे बड़ी जननी है।’

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, ‘भाजपा ‘राष्ट्र-प्रथम’ के सिद्धांत पर चलती है। लेकिन दूसरी ओर, कांग्रेस और बीआरएस तेलंगाना में ‘परिवार-प्रथम’ सिद्धांत पर चलती है। कांग्रेस और बीआरएस पूरी तरह से परिवार द्वारा, परिवार के लिए, परिवार के लिए हैं। ये दोनों पार्टियां एक ही सिक्के के दो पहलू हैं। कांग्रेस और बीआरएस को कौन जोड़ता है? कांग्रेस और बीआरएस को भ्रष्टाचार, तुष्टिकरण की राजनीति और जीरो गवर्नेंस का मॉडल जोड़ती है। इसलिए, हमें तेलंगाना को इन पार्टियों के भ्रष्ट चंगुल से बचाने की जरूरत है।’

    Share:

    'फेसबुक पर चल रही थी उद्धव सरकार', CM एकनाथ बोले- कुर्सी के लालच में छोड़ी बालासाहेब की...

    Wed May 8 , 2024
    मुंबई। महाराष्ट्र (Maharashtra) के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) ने विश्वास जताया कि सत्तारूढ़ गठबंधन लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election) में राज्य में विपक्षी गुट से काफी आगे है और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को 400 से अधिक सीट के लक्ष्य तक पहुंचाने में मदद करने के लिए अभी गठबंधन का ध्यान सिर्फ ‘मिशन-45’ पर है। […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    गुरुवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved