img-fluid

Telangana: चुनाव प्रचार के बीच कार से मिले पांच करोड़ रुपये, तीन हिरासत में

November 24, 2023

हैदराबाद (Hyderabad)। तेलंगाना (Telangana) में विधानसभा चुनाव प्रचार (Assembly election campaign) के बीच पुलिस ने गुरुवार को रंगारेड्डी जिले (Rangareddy district) के गच्चीबाउली से एक कार (car) से पांच करोड़ रुपये बेहिसाबी धन बरामद (Five crore rupees of unaccounted money recovered) किया है। गच्चीबाउली पुलिस ने रकम सीज कर कार्रवाई के लिए आयकर विभाग (Income tax department) को सौंप दिया है। पुलिस ने इस संबंध में तीन लोगों को हिरासत (detained three persons) में लिया है।


पुलिस ने बताया कि बॉटनिकल गार्डन के पास वाहन चेकिंग के दौरान माधापुर की ओर जा रही कार को रोका गया। इस दौरान अधिकारियों को सीटों के नीचे नकदी से भरे बैग मिले। अधिकारियों ने कहा कि हिरासत में लिए गए लोग जब्त धन के स्रोत के बारे में संतोषजनक जवाब नहीं दे पाए।

इससे पहले राचकोंडा पुलिस कमिश्नरेट के हयात नगर इलाके में दो करोड़ रुपये जब्त किए गए थे। एक कार से पांच बैग में नकदी भरकर ले जाया जा रहा था। पुलिस ने नकदी ले जा रहे व्यक्ति को हिरासत में ले लिया।

तेलंगाना में विधानसभा चुनाव के लिए 30 नवंबर को मतदान होगा। पुलिस और अन्य एजेंसियां नकदी, शराब या अन्य वस्तुओं के अवैध हस्तांतरण को रोकने के लिए राज्य भर में कार्रवाई कर रही हैं। जिनका इस्तेमाल मतदाताओं को लुभाने के लिए किया जा सकता है। तेलंगाना में आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद नौ अक्तूबर से अब तक 657 करोड़ रुपये से अधिक की नकदी, कीमती धातुएं, शराब, ड्रग्स और अन्य सामान जब्त किए गए हैं।

Share:

राहुल के पीएम मोदी को पनौती कहने वाले बयान पर बीजेपी हमलावर, मोहम्मद शमी की धार से कांग्रेस पर किया वार

Fri Nov 24 , 2023
नई दिल्ली (New Delhi) । राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने क्रिकेट वर्ल्ड कप (cricket world cup) की हार के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) की स्टेडियम (stadium) में मौजूदगी को जिम्मेदार ठहराया था। इसके लिए उन्होंने पीएम को पनौती तक कहा। कांग्रेस ने बिना देरी किए इस मौके को लपका और अधिकांश […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शनिवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved