हैदराबाद । तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद में बुधवार को भारी बारिश की वजह से जल प्रलय जैसे हालात देखने को मिल रहे हैं । हैदराबाद और आसपास के इलाकों में लगातार हो रही बारिश बारिश के बाद पूरा शहर पानी में डूब गया। बारिश के बाद जलजमाव में मुख्य मार्ग पर कमर तक पानी भर गया है और गाड़ियां पूरी तरह से डूब गई हैं। इसी बीच हैदराबाद के चंद्रायनगुट्टा इलाके में बारिश से बोल्डर घर पर गिरा जिसमें दबकर 8 लोगों की मौत हो गई है। राहत औऱ बचाव का काम चल रहा है।
बता दें कि यहां 24 घंटे में 20 सेंटीमीटर से ज्यादा बारिश हुई है। मौसम विभाग ने आज भी भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। वहीं, प्रशासन ने लोगों से घरों में रहने की अपली की है। सीएम के चंद्रशेखर राव हालात को लेकर हाई लेवल मीटिंग कर रहे हैं। चंद्रायनगुट्टा इलाके में हादसे के बाद AIMIM सांसद मौके पर पहुंचे। स्थानी लोगों की मदद से राहत काम में जुटे। मौके पर बारिश के बाद हुई तबाही का जायजा लिया।
वहीं, बंगाल की खाड़ी में बने निम्न दाब क्षेत्र के कारण केरल के अधिकांश क्षेत्रों में मंगलवार को मूसलाधार बारिश हुई। इसके बाद कोझिकोड सहित कई जिलों में बारिश का पूर्वानुमान जताते हुए मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किए। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने कोझिकोड जिले में ‘ऑरेंज अलर्ट’ और अन्य जिलों में ‘यलो अलर्ट’ जारी किया है। यलो अलर्ट के जरिये सावधान रहने और औरेंज अलर्ट के माध्यम से अत्यधिक सावधान रहने की चेतावनी दी जाती है ।
विभाग ने बुधवार के लिए तिरुवनंतपुरम, कोल्लम और पठनमथिट्टा के अलावा कई अन्य जिलों में भी यलो अलर्ट जारी किया है। वहीं त्रिशूर, पलक्कड़, मलप्पुरम, कोझीकोड, वायनाड, कन्नूर और कासरगोड जिलों में बृहस्पतिवार के लिए भी यलो अलर्ट जारी किया गया है।
उधर, मौसम विभाग ने रविवार को पूर्वानुमान जताया कि ओडिशा में आने वाले कुछ दिनों भारी बारिश के साथ ही तेज हवाएं चल सकती हैं। अधिकारियों ने बताया कि ऐसे में ओडिशा के तटीय इलाकों के मछुआरों को समुद्र में नहीं जाने को कहा गया है। विभाग का अनुमान है कि आने वाले दिनों में दक्षिणी ओडिशा में 45-55 किलोमीटर की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती हैं। मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक एचआर बिस्वास ने कहा कि बंगाल की पश्चिम-मध्य खाड़ी पर कम दबाव का क्षेत्र बन रहा है जिससे बुधवार तक राज्य के कई हिस्सों में भारी बारिश का अनुमान है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved