• img-fluid

    तेलंगाना की जनता राज्य में ‘कमल’ खिलाने का मन बना चुकी है: नड्डा

  • August 10, 2020

    नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) अध्यक्ष जेपी नड्डा ने तेलंगाना की के. चन्द्रशेखर राव (केसीआर) सरकार पर जोरदार हमला बोलते हुए कहा कि राज्य सरकार निंद्रा में है और यहां विकास ठप है। उन्होंने कहा कि यह सरकार लोगों को गुमराह कर चल रही है। राज्य की जनता तेलंगाना मे कमल खिलाने के मन बना चुकी है।

    नड्डा ने सोमवार को राज्य में 9 जिला मुख्यालयों में भाजपा कार्यालय के शिलान्यास के अवसर पर एक वर्चुअल रैली को संबोधित करते हुए कहा कि कोरोना महामारी के दौरान जिस तरह केसीआर सरकार ने लोगों की अनदेखी की, उसकी जितनी निंदा की जाए वह कम है। उन्होंने कहा कि सरकार ने कोरोना से बचने के लिए कोई बेहतर व्यवस्था नहीं की है। हाई कोर्ट ने भी राज्य सरकार को इसके लिए लताड़ लगाई है।

    नड्डा ने कहा कि जहां प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश के करीब 55 करोड़ लोगों को आयुष्मान भारत योजना से जोड़कर, उन्हें हर साल 5 लाख रुपये तक के मुफ्त इलाज का लाभ दिया, वहीं तेलंगान सरकार ने करीब 98 लाख लोगों को इसका लाभ नहीं मिलने दिया। उन्होंने तेलंगाना सरकार पर आरोप लगाया कि यह सरकार सोई हुई है। विकास बिल्कुल ठप है।विकास कार्यों के लिए कोई पैसा आवंटित नहीं है।

    भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि तेलंगाना की केसीआर सरकार ने 6 साल पहले कहा था कि हम 7 लाख गरीबों के लिए घर बनाएंगे। लेकिन आज तक 50,000 से ज्यादा घर नहीं बना सके। क्या केसीआर गरीबों को इसका जवाब देंगे? उन्होंने कहा कि तेलंगाना की जनता चाहती है कि मोदी के हाथ मजबूत हों और लोकसभा के चुनाव में उसने ये करके दिखा भी दिया है।
    नड्डा ने महामारी के दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं के द्वारा किये गए कार्यों की सराहना भी की। (एजेंसी, हि.स.)

    Share:

    राजस्थानः पायलट की राहुल से मुलाकात से गहलोत खेमे में मची खलबली

    Mon Aug 10 , 2020
    कांग्रेस में पायलट की वापसी पक्की! तो राजस्थान विधानसभा में फ्लोर टेस्ट नहीं होगा जयपुर। राजस्थान के सियासी घमासान में सोमवार को बड़ा मोड़ आया है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की खिलाफत कर बागी हुए सचिन पायलट ने दिल्ली में राहुल गांधी से मुलाकात की है। सूत्रों के अनुसार रविवार रात को ही इस मुलाकात का […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved