img-fluid

‘तेलंगाना पुलिस का नहीं है कोई दोष’, अल्लू अर्जुन की गिरफ्तारी पर बोले पवन कल्याण

December 30, 2024

डेस्क: संध्या थिएटर भगदड़ मामले में अभिनेता अल्लू अर्जुन के खिलाफ कार्रवाई को लेकर आंध्र प्रदेश के उपमुख्यमंत्री पवन कल्याण ने कहा कि कानून सभी के लिए बराबर है और पुलिस को लोगों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए काम करना चाहिए. जनसेना पार्टी के अध्यक्ष पवन कल्याण ने तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी की प्रशंसा करते हुए उन्हें “महान नेता” बताया. साथ ही उन्होंने अल्लू अर्जुन को सुझाव दिया कि उनको भगदड़ में मारी गई महिला के परिवार से पहले मिलना चाहिए था.

मंगलागिरी में सोमवार (30 दिसंबर, 2024) को पत्रकारों से अनौपचारिक बातचीत में फिल्म अभिनेता कल्याण ने 4 दिसंबर को हैदराबाद के संध्या थिएटर में हुई भगदड़ की घटना पर अपना नजरिया पेश किया. दरअसल, पुष्पा 2 की स्क्रीनिंग के लिए अल्लू अर्जुन संध्या थिएटर पहुंचे थे. फिल्म स्टार के आने से वहां अफरा-तफरी मच गई. इस घटना में 35 साल की महिला रेवती की मौत हो गई और उसका बेटा घायल हो गया. इसके तुरंत बाद हैदराबाद पुलिस ने अल्लू अर्जुन के खिलाफ मामला दर्ज किया. उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया और कुछ ही देर बाद जमानत मिल गई.


आंध्र प्रदेश के डिप्टी सीएम ने कहा कि अधिकारियों के लिए सार्वजनिक सुरक्षा को प्राथमिकता देना जरूरी है. कानून सबके लिए बराबर है. इस तरह की घटनाओं में पुलिस सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए काम करती है. हालांकि, थिएटर स्टाफ को अल्लू अर्जुन को स्थिति के बारे में पहले से बता देना चाहिए था. एक बार जब वह अपनी सीट पर बैठ गए तो अराजकता को संभालना मुश्किल हो गया.

खास बात ये है कि पवन कल्याण अल्लू अर्जुन के रिश्तेदार हैं. अल्लू अर्जुन की मौसी सुरेखा की शादी फेमस एक्टर चिरंजीवी से हुई है और वो पवन कल्याण के बड़े भाई हैं. जब पवन कल्याण से पूछा गया कि अभिनेता इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए क्या कर सकते थे तो पवन कल्याण ने कहा, “यह बेहतर होता अगर अल्लू अर्जुन पहले ही पीड़ित परिवार से मिल लेते, इससे तनाव कम हो सकता था.” फिल्म एक्टर पवन कल्याण ने बताया कि उनके बड़े भाई चिरंजीवी भी उनकी फिल्मों की स्क्रीनिंग में शामिल होते थे लेकिन वे अक्सर हंगामा मचने से बचने के लिए मास्क पहनते थे.

Share:

वैश्विक शांति और सद्भाव के लिए अथक काम किया पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति जिमी कार्टर ने - प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

Mon Dec 30 , 2024
नई दिल्ली । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने कहा कि पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति जिमी कार्टर (Former US President Jimmy Carter) ने वैश्विक शांति और सद्भाव के लिए (For Global Peace and Harmony) अथक काम किया (Worked Tirelessly । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति जिमी कार्टर के निधन पर शोक […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शनिवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved