हैदराबाद । जस्टिस हिमा कोहली ने आज सुबह तेलंगाना हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश का पद संभाल लिया है। आज पूर्वान्ह 11:30 बजे तेलंगाना के राज्यपाल तमिलिसाई सौंदराराजन ने जस्टिस हिमा कोहली को तेलंगाना हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश की शपथ दिलवाई। गुरुवार को राजभवन के लाॅन में आयोजित औपचारिक कार्यक्रम में शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया गया। इस मौके पर मुख्यमंत्री के चन्द्रशेखर राव, कई विधायक व सांसद के अलावा डीजीपी महेंद्र रेड्डी समेत अन्य गणमान्य लोग मौजूद थे।
तेलंगाना राज्य के इतिहास में हिमा कोहली पहली महिला हैं, जिन्होंने हाई कोर्ट मुख्य न्यायाधीश के रूप में नियुक्त किया गया है। राज्य के गठन के बाद जस्टिस राधाकृष्णन तेलंगाना हाई कोर्ट के पहले मुख्य न्यायाधीश के रूप में नियुक्त हुए थे। हिमा कोहली का जन्म 2 सितम्बर1959 को दिल्ली में हुआ। उन्होंने सेंट थॉमस हाईस्कूल में प्राथमिक शिक्षा और दिल्ली विश्वविद्यालय से बीए, एमए (हॉनर्स) और लॉ की पढ़ाई पूरी की। वकालत पेशे में काम करते हुए साल 29 मई साल 2006 में हिमा कोहली को दिल्ली हाई कोर्ट में न्यायाधीश नियुक्त किया गया था।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved