• img-fluid

    तेलंगाना: किसान को खेत में मिले सोने-चांदी के सिक्के और गहने, भाइयों के बीच बंटवारे को लेकर हुआ झगड़ा, जानिए फिर क्या हुआ

  • December 31, 2021

    हैदराबाद। तेलंगाना (Telangana) में एक किसान (Farmer) को खुदाई (digging) के दौरान मिट्टी का घड़ा मिला, जिसमें सोने, चांदी के सिक्कों (gold and silver coins) के अलावा कुछ गहने भी थे। सभी सिक्कों पर उर्दू भाषा में कुछ लिखा हुआ है, जिसे देखकर यह माना जा रहा है कि ये सिक्के मुगलकाल (coins Mughal period) के होंगे। किसान चुपचाप घड़ा अपने घर ले गया।

    काफी देर तक किसान ने इस बात को हर किसी से छुपाकर रखा, लेकिन किसी तरह से इस खजाने की भनक उसके भाई को लग गई. फिर दोनों में बंटवारे को लेकर बात होने लगी। फिर दोनों में झगड़ा शुरू हो गया. फिर यह मामला गांव के बड़े बुजुर्गों तक पहुंच गया. जब तक कि यह मामला सुलझ पाता, लेकिन इसकी सूचना राजस्व विभाग के अधिकारियों को लग गई।


    घड़े को अपने साथ ले गए अधिकारी
    सूचना मिलते ही राजस्व विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे और घड़े को कब्जे में लेकर सीज कर अपने साथ ले गए। बताया जा रहा कि किसान खेत में मेड़ ठीक कर रहा था, उसी दौरान उसे घड़े में सोने और चांदी के उसे सिक्के मिले। इसमें 19 चांदी और पांच सोने के सिक्के हैं। इसके अलावा कुछ गहने भी हैं। सिक्कों पर उर्दू भाषा में कुछ लिखा हुआ है. खेत से मिलने खजाने को लेकर दोनों भाइयों में झगड़ा हो गया और बात पूरे इलाके में फैल गई।

    खजाने को लेकर दोनों भाइयों में हुआ झगड़ा
    जानकारी मिलते ही राजस्व विभाग के अधिकारियों के साथ पुलिस भी मौके पर पहुंची और घड़े समेत सोने, चांदी के सिक्कों को सीज कर अपने साथ ले गई। इसके अलावा पुलिस ने उस जगह का भी मुआयना किया, जहां से किसान को ये खजाना मिला था। इस बेशकीमती खजाने की कीमत लाखों में बताई जा रही है।

    किसान को अब इस बात का अफसोस
    वहीं इस खजाने को लेकर गांव में कई तरह की अफवाएं फैली हुई हैं। किसान को भी इस खजाने के चले जाने का अफसोस है। इस मामले की जांच की जा रही है। ग्रामीणों का मानना है कि खेत से कुछ और भी खजाना मिल सकता है। पुलिस इस पर गंभीरता से नजर रख रही है।

    Share:

    दिल्‍ली सरकार का नया आदेश, विदेशों से लौटे यात्री कोरोना संक्रमित पाए जाने पर होटलों में होंगे क्वारंटीन

    Fri Dec 31 , 2021
    नई दिल्‍ली । अंतरराष्ट्रीय हवाई यात्रा (international air travel) करके दिल्ली (Delhi) लौट रहे यात्रियों के लिए दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य विभाग (health Department) ने नया आदेश जारी किया है. इसके मुताबिक, अब दिल्ली एयरपोर्ट (Delhi Airport) पर RTPCR टेस्ट के बाद कोरोना पॉजिटिव (corona positive) पाए जाने वाले यात्रियों और उनके कॉन्टैक्ट्स को डेजिग्नेटेड […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved