नई दिल्ली (New Delhi)। तेलंगाना (Telangana) में 119 सदस्यीय विधानसभा (Assembly Election 2023 Result) के लिए 30 नवंबर को मतदान हुआ था। इसके नतीजे आज आ रहे हैं। इससे पहले कई एग्जिट पोल (exit poll) सत्तारूढ़ भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) (Ruling Bharat Rashtra Samithi (BRS)) पर कांग्रेस की बढ़त का संकेत दिखा रहे थे। तेलंगाना के रुझानों में कांग्रेस को बड़ी बढ़त मिलती दिख रही है। मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव दोनों सीटों पर पीछे चल रहे हैं।
कोरातला सीट से बीआरएस उम्मीदवार आगे
कोरातला सीट से बीआरएस उम्मीदवार कल्वाकुंतला संजय अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी भाजपा के अरविंद धर्मपुरी से 168 वोटों से आगे निकल गए हैं।
रेवंत रेड्डी के आवास के बाहर पटाखे फोड़े गए
हैदराबाद में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष रेवंत रेड्डी के आवास के बाहर पटाखे फोड़े गए।
कांग्रेस 53 सीटों पर आगे निकली
तेलंगाना में कांग्रेस ने बीआरएस पर बढ़त बरकरार रखी है। ताजा रुझानों में कांग्रेस 53 सीटों पर आगे चल रही है इसके अलावा बीआरएस 34, बीजेपी 8, एआईएमआईएम 1, अन्य 1 सीट पर आगे है।
इसीआई के आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार तेलंगाना के मंत्री और बीआरएस उम्मीदवार सीएच मल्ला रेड्डी मेडचल में 2,913 वोटों से आगे चल रहे हैं। अभी और बीस राउंड की गिनती होनी उनके निकटतम प्रतिद्वंद्वी कांग्रेस के टी ब्रजेश यादव पीछे चल रहे हैं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved