img-fluid

तेलंगाना के CM की अचानक बिगड़ी तबीयत, अस्पताल में भर्ती

March 12, 2023

नई दिल्ली: तेलंगाना (Telangana) के मुख्यमंत्री के. चन्द्रशेखर राव (k Chandrasekhar Rao) रविवार को अचानक तबीयत खराब (unwell) हो गई. उन्हें पेट में शिकायत के बाद एक निजी सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल (Super Specialty Hospital) भर्ती कराया गया. जहां चेकअप के दौरान उनके पेट में छोटा अल्सर होने की बात सामने आई है. एआईजी अस्पताल (AIG Hospital) द्वारा जारी बयान के अनुसार, केसीआर के अल्सर का इलाज शुरू हो गया है और उन्हें अन्य कोई समस्या नहीं है.

अस्पताल के बयान के अनुसार, 69 वर्षीय चंद्रशेखर राव को आज सुबह से ही पेट में दिक्कत महसूस हो रही थी. दोपहर को उन्हें एआईजी अस्पताल लाया गया. उनका सीटी स्कैन और एंडोस्कोपी किया गया. जांच में उनके पेट में अल्सर होने की बात सामने आई है, जिसके लिए दवाएं दी जा रही हैं.’ बयान में कहा गया है कि उनके शरीर में अन्य चीजें सामान्य हैं और उन्हें उचित दवाएं दी जा रही हैं.


गौरतलब है कि दिल्ली आबकारी नीति के मामले में केसीआर की बेटी के. कविता ईडी की रडार पर हैं. ईडी ने शनिवार को कविता से कई घंटे तक पूछताछ की थी. भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) के अध्यक्ष और तेलंगाना के सीएम के चंद्रशेखर राव ने दिल्ली आबकारी नीति मामले के सिलसिले में राष्ट्रीय राजधानी में प्रवर्तन निदेशालय के समक्ष अपनी बेटी व पार्टी की विधान परिषद सदस्य (एमएलसी) के. कविता की पेशी से एक दिन पहले शुक्रवार को भाजपा से लड़ने का संकल्प लिया.

बीआरएस सांसदों, विधायकों और अन्य नेताओं की संयुक्त बैठक को संबोधित करते हुए उन्होंने आरोप लगाया कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) राज्य के मंत्रियों, पार्टी सांसदों और अन्य पर झूठे आरोप लगाकर परेशान कर रही है बीआरएस सूत्रों ने राव के हवाले से कहा, “हमारा संघर्ष तब तक जारी रहेगा जब तक देश में भाजपा (सत्ता) से बेदखल नहीं हो जाती।” राव ने आरोप लगाया कि भगवा पार्टी तेलंगाना में बीआरएस की प्रगति को पचा नहीं पा रही है.

Share:

CM शिवराज ने MP के इस जिले को दी मेडिकल कॉलेज और सिंचाई परियोजना की सौगात

Sun Mar 12 , 2023
श्योपुर। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) ने रविवार को कहा कि आज रंगपंचमी है। रंगपंचमी के दिन श्योपुर की इस पवित्र धरती पर विकास का रंग (color of development) बरस रहा है। यह विकास, जनकल्याण और गरीबों के उत्थान का रंग अगर बरस रहा है तो वह […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved