• img-fluid

    मुंबई में आज उद्धव ठाकरे और शरद पवार से मिलेंगे तेलंगाना CM राव, होगी इन मुद्दों पर चर्चा

  • February 20, 2022

    मुंबई: सभी विपक्षी दल भारतीय जनता पार्टी (BJP) के खिलाफ एकजुट होने की पूरी तैयारी में हैं. तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव (K Chandrashekar Rao) आज मुंबई जाएंगे, जहां वो महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के प्रमुख शरद पवार (Sharad Pawar) से मिलेंगे. तेलंगाना राष्ट्र समिति (TRS) के मुताबिक, शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने तेलंगाना के मुख्यमंत्री और उनकी टीम को डिनर के लिए आमंत्रित किया है.

    इन बैठकों के दौरान राष्ट्रीय राजनीतिक मुद्दों पर चर्चा की जाएगी. केसीआर आज सुबह (रविवार) मुंबई के लिए रवाना हुए हैं. उनके आज शाम तक हैदराबाद वापस लौटने की उम्मीद है. केसीआर के स्वागत के लिए मुंबई के अलग-अलग स्थानों पर पोस्टर लगाए गए हैं. चंद्रशेखर राव ने कुछ दिन पहले बीजेपी पर निशाना साधा था और कहा था कि भारतीय जनता पार्टी को देश से बेदखल किया जाना चाहिए. अगर ऐसा नहीं हुआ तो देश बर्बाद हो जाएगा. उन्होंने बीजेपी को खदेड़ने के लिए अन्य राजनीतिक दलों से भी एकजुट होने की अपील की थी.


    राव की लड़ाई में साथ ठाकरे
    ठाकरे ने बीजेपी की कथित जनविरोधी नीतियों के खिलाफ राव की लड़ाई को अपना पूर्ण समर्थन देने की घोषणा की है. महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री इन सभी मुद्दों पर राव से मुलाकात कर चर्चा करेंगे. पूर्व प्रधानमंत्री और जनता दल (सेक्युलर) के अध्यक्ष एचडी देवेगौड़ा ने हाल ही में राव को फोन किया था और उनके बीजेपी विरोध के आह्वान को समर्थन दिया था. राव ने गौड़ा से कहा था कि वह बेंगलुरू जाएंगे और इस मुद्दे पर उनसे मुलाकात करेंगे.

    विपक्षी दलों को एकजुट करने की कोशिश
    तेलंगाना के मुख्यमंत्री कई मुद्दों पर बीजेपी और केंद्र सरकार की आलोचना कर चुके हैं. उन्होंने इसस पहले कहा था कि वह जल्द ही अपने महाराष्ट्र और पश्चिम बंगाल के समकक्षों, सीएम उद्धव ठाकरे और ममता बनर्जी के साथ बैठक करेंगे और बीजेपी तथा एनडीए सरकार के खिलाफ विभिन्न राजनीतिक दलों को एकजुट करेंगे. उन्होंने कहा था, ‘नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार को उसकी कथित जनविरोधी नीतियों के चलते देश से बेदखल कर देना चाहिए.’ राव ने यह भी कहा था कि वह बीजेपी विरोधी राजनीतिक दलों को एकजुट करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे.

    Share:

    अरुणाचल प्रदेश के स्थापना दिवस पर PM मोदी ने कहा, 21वीं सदी में देश के विकास का इंजन बनेगा पूर्वोत्तर भारत

    Sun Feb 20 , 2022
    नई दिल्ली: पीएम नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने अरुणाचल प्रदेश (Arunachal Pradesh) के 36वें राज्य स्थापना दिवस के मौके पर देश को संबोध‍ित किया. उन्‍होंने कहा कि हम अरुणाचल को पूर्वी एशिया का एक प्रमुख गेटवे बनाने में पूरी ताकत से जुटे हैं. राष्ट्रीय सुरक्षा के लिहाज से भी अरुणाचल की भूमिका को देखते हुए […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved