नई दिल्ली । प्रवर्तन निदेशालय (Enforcement Directorate) द्वारा अदालत में पेश किए (Presented in Court) दस्तावेजों में (In the Documents) दिल्ली शराब नीति मामले में (In Delhi Liquor Policy Case) अब तेलंगाना के मुख्यमंत्री (Telangana CM) के. चंद्रशेखर राव (KCR) की बेटी (Daughter) और विधायक (MLA) के. कविता (K Kavita) का नाम (Name) भी शामिल हो गया है (Has also Joined) । के. कविता ने इन आरोपों को नकारते हुए इसे भाजपा द्वारा सुनियोजित हमला बताया है।
विधायक के. कविता ने इस मामले को लेकर एक बयान दिया है। हैदराबाद में मीडिया से बात करते हुए उन्होने कहा कि चुनावी राज्य में मोदी से पहले ईडी का आना बहुत आम बात हो गयी है। लकिन आपकी ईडी सीबीआई रणनीति यहां तेलंगाना में काम नहीं करेगी। के. कविता ने आगे कहा कि चाहे तो मुझे जेल में डाल दें। हम डरने वाले नहीं हैं। हम इस ही तरह भाजपा को बेनकाब करते रहेंगे।
इस मामले में प्रवर्तन निदेशालय ने बुधवार को गुरुग्राम से कारोबारी अमित अरोड़ा को गिरफ्तार किया था। उनके बयानों का हवाला देते हुए केंद्रीय एजेंसी ने दावा किया कि केसीआर की बेटी के. कविता साउथ ग्रुप की एक प्रमुख सदस्य थीं। प्रवर्तन निदेशालय ने जानकारी साझा की है कि के. कविता ने एक अन्य गिरफ्तार बिजनेसमैन विजय नायर के जरिए से दिल्ली की सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी (आप) के नेताओं को कम से कम 100 करोड़ रुपये का पेमेंट किया है। एनडीटीवी की रिपोर्ट के अनुसार ईडी ने कहा है कि गिरफ्तार अमित अरोड़ा ने अपने बयानों में इसका खुलासा किया है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved