• img-fluid

    Telangana Chunav Result Live: तेलंगाना में हुआ बड़ा उलटफेर, जानिए क्या है वहां का हाल

  • December 03, 2023

    Telangana Chunav Result Live Update: तेलंगाना (Telangana) में बड़ा उलटफेर होता दिख रहा है. तेलंगाना के गठन से ही वहां की सत्ता चला रही केसीआर की बीआरएस (KCR’s BRS) पिछड़ती हुई नजर आ रही है. अब तक के रुझान देखें तो तेलंगाना में कांग्रेस सरकार बनाने जा रही है. वहीं, बीजेपी आठ सीटों पर आगे चल रही है. लेकिन इन तीन बड़ी पार्टियों के अलावा तेलंगाना में एक और फैकटर है. और वो है- ओवैसी फैक्टर. हैदराबाद से सांसद असदुद्दीन ओवैसी की ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुसलमीन (AIMIM) ने नौ सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे थे. जिन नौ सीटों पर एमआईएम चुनाव लड़ रही है, उनमें से सात हैदराबाद में आती हैं. ओवैसी हैदराबाद से ही सांसद हैं.


    एमआईएम ने चारमीनार, बहादुरपुरा, मलकपेट, चंद्रयानगुट्टा, नामपल्ली, याकुतपुरा, कारवां, राजेंदर नगर और जुबली हिल्स पर कैंडिडेट खड़े किए थे. इन नौ में से चार सीटों पर पार्टी आगे चल रही है. मलकपेट से अहमद बिन अब्दुल्लाह बलाला, चारमीनार से मीर जुल्फिकार अली, चंद्रयानगुट्टा से अकबरुद्दीन ओवैसी और बहादुरपुरा से मोहम्म मुबीन आगे चल रहे हैं. असदुद्दीन ओवैसी के भाई अकबरुद्दीन करीब 10 हजार वोटों से आगे चल रहे हैं. 2018 में भी उन्होंने बड़ी जीत हासिल की थी. तब उन्हें 60 फीसदी वोट मिले थे. तेलंगाना में ओवैसी की पार्टी किंगमेकर मानी जाती है. चुनाव नतीजों से पहले भी कहा जा रहा था कि अगर केसीआर की बीआरएस बहुमत से थोड़ा चूकती है तो ऐसे में ओवैसी की पार्टी उन्हें समर्थन दे सकते हैं. हालांकि, ओवैसी का कांग्रेस के साथ जाने की संभावना काफी कम है.

    Share:

    इंदौर में मतगणना में विलंब, एजेंट भी देर से पहुंचे, दो फर्जी मीडियाकर्मी भी पकड़ाए

    Sun Dec 3 , 2023
    सुबह 5 बजे से ही नेहरू स्टेडियम के आसपास हलचल शुरू, कड़ी सुरक्षा व्यवस्था, सिर्फ पासधारियों को ही दिया प्रवेश, प्रत्याशी भी जीत के दावे के साथ पहुंचे इंदौर। जनता जनार्दन ने क्या फैसला सुनाया, उसकी घड़ी आज आखिर आ ही गई। नेहरू स्टेडियम (Nehru Stadium) में सुबह 8 बजे से डाक मतपत्रों की गणना […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved