• img-fluid

    तेलंगाना भाजपा अध्यक्ष बंदी संजय कुमार उनकी दादी के घर से गिरफ्तार

  • April 05, 2023


    हैदराबाद । आधी रात को चले राजनीतिक ड्रामे के बीच (Among Midnight Political Drama) तेलंगाना भाजपा अध्यक्ष (Telangana BJP President) बंदी संजय कुमार (Bandi Sanjay Kumar) को पुलिस (Police) ने करीमनगर में (In Karimnagar) उनकी दादी के घर से (From His Grandmother’s House) गिरफ्तार कर लिया (Arrested) । पुलिस ने जब संजय को उनके साथ थाने चलने के लिए कहा तो तनावपूर्ण स्थिति पैदा हो गई। संजय, जो सांसद भी हैं, ने जानना चाहा कि उन्हें किस अपराध में गिरफ्तार किया जा रहा है।


    सहायक पुलिस आयुक्त टी. श्रीनिवास राव ने उन्हें बताया कि थाने पहुंचकर उन्हें इसकी जानकारी मिल जाएगी। अधिकारी ने कहा कि उसके पास उन्हें गिरफ्तार करने का अधिकार है। इसके बाद भाजपा सांसद और पुलिस के बीच काफी बहस हुई। संजय और वहां मौजूद उनके समर्थकों ने गिरफ्तारी रोकने की कोशिश की। पुलिस संजय को जबरन एक पुलिस गाड़ी में बैठाकर ले जाने लगी। स्थानीय भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी शुरू कर दी और पुलिस की गाड़ी को रोकने का प्रयास किया जिससे स्थिति तनावपूर्ण हो गई।

    पहले यह स्पष्ट नहीं था कि भाजपा नेता को कहां ले जाया जा रहा है। बाद में उन्हें बोम्मालारामरम पुलिस थाने में स्थानांतरित किया गया। भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं ने थाने पहुंचकर वहां भी विरोध-प्रदर्शन शुरू कर दिया। अब भी यह स्पष्ट नहीं है कि संजय को क्यों गिरफ्तार किया गया है, हालांकि इस बारे में दो तरह की बातें कही जा रही  हैं। संजय ने तेलंगाना राज्य लोक सेवा आयोग (टीएसपीएससी) के प्रश्नपत्र लीक मामले में कुछ आरोप लगाए थे। इस सिलसिले में एक विशेष जांच दल (एसआईटी) ने उन्हें दो बार नोटिस जारी कर उसके समक्ष उपस्थित होने और अपने आरोपों के समर्थन में सबूत पेश करने को कहा था। प्रदेश भाजपा अध्यक्ष एसआईटी के समक्ष उपस्थित नहीं हुए और इसकी बजाय अपनी लीगल टीम नियुक्त कर दी।

    दूसरी तरफ यह भी कहा जा रहा है कि संजय को 10वीं कक्षा के प्रश्नपत्र लीक से जुड़े मामले में गिरफ्तार किया गया है। बताया जा रहा है कि इस मामले में वारंगल से मंगलवार को गिरफ्तार एक व्यक्ति ने संजय के साथ प्रश्नपत्र साझा किया था। परीक्षा शुरू होने के कुछ ही देर बाद आरोपी ने पश्नपत्र लीक कर दिया और इसे संजय तथा अन्य लोगों को ह्वाट्सऐप पर भेज दिया। पुलिस का कहना है कि आरोपी भाजपा का कार्यकर्ता है और उसके पार्टी के नेताओं के साथ नजदीकी संबंध हैं।

    Share:

    अडानी मसले पर विपक्ष के हंगामे के कारण लोकसभा की कार्यवाही दिनभर के लिए स्थगित

    Wed Apr 5 , 2023
    नई दिल्ली । अडानी मसले पर (On Adani Issue) विपक्ष के हंगामे के कारण (Due to Opposition’s Ruckus) लोकसभा की कार्यवाही (Loksabha Proceedings) दिनभर के लिए स्थगित कर दी गई (Adjourned for the Day) । अडानी मसले पर जांच के लिए जेपीसी के गठन की मांग को लेकर बुधवार को भी लोकसभा में हंगामा और […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved