• img-fluid

    तेलंगाना में एक साल के लिए मेयोनेज पर बैन, मोमोज खाने से महिला की मौत के बाद फैसला

  • October 31, 2024

    हैदराबाद. तेलंगाना (Telangana) सरकार (Government) ने बुधवार को कच्चे अंडों से बने मेयोनेज (mayonnaise) पर खाद्य सुरक्षा चिंताओं की वजह से एक साल के लिए प्रतिबंध लगा दिया है. हैदराबाद में मोमोज खाने (eat momos) से एक महिला की मौत और 15 अन्य के बीमार पड़ जाने के मामले के बाद राज्य सरकार ने यह फैसला लिया है.

    खाद्य सुरक्षा अधिकारियों के मुताबिक, राज्य में हाल के समय में कई ऐसे मामले सामने आए हैं जिसमें कच्चे अंडे से बने मेयोनेज खाने से समस्या आई है. बड़े स्तर पर इसका इस्तेमाल सैंडविच, मोमोज, शवरमा और अल फहम चिकन वगैरह में किया जाता है.


    तेलंगाना फूड सेफ्टी कमिश्नर ने एक बयान में कहा, “पिछले कुछ महीने के ऑब्जर्वेशन और मिली शिकायतों से पता चला है कि, कच्चे अंडे से बने मेयोनेज के सेवन से फूड पॉइजनिंग की समस्या हो रही है.” यह प्रतिबंध बुधवार से प्रभावी हो गया है.

    कमिश्नर ने खाद्य सुरक्षा और अथॉरिटीज को सचेत करते हुए कहा, “ऐसे मामले जहां लगे कि खाद्य पदार्थ लोगों के स्वास्थ्य के लिए हानिकारक हैं,” तो उन्होंने “कच्चे अंडे के इस्तेमाल से बनने वाले मेयोनेज के प्रोडक्शन, स्टोरेज और इनकी बिक्री पर 30 अक्टूबर 2024 से एक साल के लिए प्रतिबंध रहेगा.”

    सरकार के आदेश में यह भी कहा गया कि जब भी कोई उचित कारण होगा, जनता को खाद्य उत्पादों से जुड़े संभावित स्वास्थ्य जोखिमों से सतर्क किया जाएगा.

    मोमोज खाने से महिला की मौत
    मंगलवार को हैदराबाद में एक 31 वर्षीय महिला की मोमोज खाने के बाद मृत्यु हो गई और 15 अन्य बीमार हो गए थे. शुरुआती जांच से यह पता चला कि इन विक्रेताओं ने एक ही सप्लायर से मोमोज मंगाए थे. इससे कुछ दिन पहले भी शवार्मा आउटलेट पर फूड पॉइजनिंग के मामले सामने आए थे, जिससे स्वास्थ्य अधिकारियों ने शहर भर में शवार्मा और मंडी आउटलेट्स पर छापे मारे थे.

    Share:

    रूस ने जमीन और समुद्र से दागी परमाणु मिसाइलें, जानिए दोनों की ताकत

    Thu Oct 31 , 2024
    नई दिल्ली. रूस (Russia) के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (President Vladimir Putin) के आदेश पर रूसी सेना ने अपने न्यूक्लियर हथियारों (nuclear missiles) का प्रदर्शन शुरू कर दिया है. बड़े पैमाने पर न्यूक्लियर ड्रिल किए जा रहे हैं. 11 हजार किलोमीटर रेंज वाली इंटरकॉन्टीनेंटल बैलिस्टिक मिसाइल यार्स (Yars ICBM) और पनडुब्बी से लॉन्च होने वाली बुलावा […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved