img-fluid

Telangana: अमित शाह का ऐलान- मुसलमानों का 4% आरक्षण खत्म कर उसे SC-ST में बांटेंगे

November 21, 2023

हैदराबाद (Hyderabad)। तेलंगाना (Telangana) में मुस्लिमों को मिलने वाला चार फीसदी आरक्षण (Four percent reservation for Muslims) खत्म कर उसे अनुसूचित जाति (Scheduled Caste), अनुसूचित जनताति (Scheduled Tribe) और पिछड़ा वर्ग (Backward Class) में बांटा जाएगा। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Union Home Minister Amit Shah) ने ये घोषणा सोमवार को जगितयाल में एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए की। उन्होंने बताया कि हमने फैसला किया है कि मडिगा समुदाय (Madiga community) को अनुसूचित जनजाति के तहत आरक्षण मिलेगा।


तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव (Telangana Chief Minister K Chandrashekhar Rao) पर हमला बोले हुए उन्होंने कहा कि असदुद्दीन ओवैसी के डर से केसीआर ने हैदराबाद मुक्ति दिवस नहीं मनाया। उन्होंने कहा कि केसीआर ओवैसी से डरते हैं हम नहीं डरते। अगर हम सत्ता में आए तो राज्य दिवस के रूप में हैदराबाद मुक्ति दिवस मनाएंगे। बीआरएस के चुनाव चिन्ह कार को निशाना बनाकर उन्होंने कहा कि उसका स्टेयरिंग न तो केसीआर के पास है न केटीआर और न ही कविता के पास। कार का स्टेयरिंग ओवैसी के पास है। क्या तेलंगाना की कार उनके हाथ से सही चल पाएगी।

बीडी श्रमिकों के लिए अस्पताल
गृह मंत्री शाह ने कहा, केंद्र सरकार ने टर्मरिक बोर्ड का गठन किया। इससे किसानों को उनके उत्पाद की सही कीमत मिलेगी। केंद्र सरकार ने बोर्ड के अलावा 200 करोड़ रुपये का रिसर्च सेंटर भी खोलने की योजना बनाई है ताकि हल्दी के औषधीय गुणों का विस्तार से पता चल सके। उन्होंने कहा कि सत्ता में लंबे समय से रहने के बाद भी केसीआर ने बोर्ड का गठन नहीं किया।

उन्होंने घोषणा की कि राज्य में तीन चीनी मिलों का प्रयोग इथेनॉल बनाने में होगा। नजीमाबाद में बीडी श्रमिकों के लिए 500 बेड का अस्पताल बनेगा। तेलंगाना के एनआरआई के लिए एनआरआई मंत्रालय बनेगा।

केसीआर भ्रष्टाचार में सबसे आगे
तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव भ्रष्टाचार के मामले में पूरे देश में एक नंबर पर है। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने सोमवार जनगांव में एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए ये बात कही।

उन्होंने कहा, अगर भाजपा राज्य में सत्ता में आती है तो बीआरएस सरकार के भ्रष्ट सौदों की जांच होगी। भ्रष्टाचार करने वालों को जेल भेजा जाएगा। गृहमंत्री ने कालेश्वरम परियोजना, शराब घोटाला और हैदराबाद के मियापुर में भूमि सौदे में हुई अनियमितत का जिक्र किया। उन्होंने पार्टी का वादा दोहराते हुए कहा कि सत्ता में आए तो पिछड़ी जाति क नेता राज्य का मुख्यमंत्री होगा।

विपक्षी दल 2जी, 3जी और 4जी पार्टी
गृह मंत्री शाह ने कहा, बीआरएस, एआईएमआईएम और कांग्रेस 2जी, 3जी और 4जी पार्टी हैं। शाह ने केसीआर और उनके बेटे केटी रामा राव को 2जी पार्टी बताया। ओवैसी को 3जी पार्टी बताया जबकि कांग्रेस को 4जी पार्टी बताते हुए पूर्व प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू, इंदिरा गांधी, राजीव गांधी और राहुल गांधी का नाम लिया। उन्होंने कहा कि केसीआर ने जनगांव में पॉलीटेक्नीक कॉलेज खोलने का वादा किया था जो अधूरा है। यहां के विधायक जमीन कब्जाने में व्यस्त हैं।

Share:

US: फिर मिलेंगे जो बाइडन और शी जिनपिंग, पिछले मुलाकात में बनी सहमति

Tue Nov 21 , 2023
वाशिंगटन (Washington)। व्हाइट हाउस (White House) ने सोमवार को बताया कि अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन (US President Joe Biden) और चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग (Chinese President Xi Jinping) पिछले हफ्ते की मुलाकात के दौरान फिर से मिलने पर सहमत हुए हैं, लेकिन उन्होंने कोई तारीख नहीं बताई। दोनों नेताओं ने सैन फ्रांसिस्को (San Francisco) के […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved