तेलंगाना. तेलंगाना (Telangana) के एक सरकारी हॉस्टल (government school) में लापरवाही का चौंकाने वाले मामला सामने आया है. मेडक जिले के रामायमपेट में टीजी मॉडल स्कूल (TG Model School) के 35 छात्र अपने सरकारी हॉस्टल में नाश्ता (breakfast) करने के बाद बीमार पड़ गए. यह घटना मंगलवार को हुई, जिसमें प्रभावित छात्रों को उल्टी और दस्त के लक्षण दिखाई दिए. छात्रों ने आरोप लगाया है कि उन्होंने खाने में छिपकली(‘lizard’) देखी थी.
जांच के लिए खाने का सैंपल लैब भेजा
शुरुआती जांच से पता चलता है कि तैयारी के दौरान छिपकली गलती से भोजन में गिर गई होगी. स्वास्थ्य अधिकारियों ने जांच के लिए खाने का सेंपल लेकर लैब में भेज दिया है. माता-पिता और स्थानीय लोगों ने चिंता व्यक्त की है और स्कूल के रसोई घरों में सख्त स्वच्छता उपायों की मांग की है. वहीं स्कूल मैनेजमेंट ने घटना की गहन जांच करने और भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए जरूरी कदम उठाने का वादा किया है.
यूनिवर्सिटी हॉस्टल के खाने में मिला था चूहा
बता दें कि यह पहली घटना नहीं है. हाल ही में हैदराबाद के सुल्तानपुरा स्थित जवाहरलाल नेहरू टेक्निकल यूनिवर्सिटी में भी इस तरह का मामला सामने आया था. हॉस्टल के मेस में परोसी गई चटनी में कथित तौर पर एक चूहा तैरता हुआ मिला था. इस घटना का एक वीडियो इंटरनेट पर वायरल हुआ था.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved