• img-fluid

    Telangana: सरकारी स्कूल में नाश्ते के बाद 35 बच्चे बीमार, छात्रों का आरोप खाने में थी ‘छिपकली’

  • July 10, 2024

    तेलंगाना. तेलंगाना (Telangana) के एक सरकारी हॉस्टल (government school) में लापरवाही का चौंकाने वाले मामला सामने आया है. मेडक जिले के रामायमपेट में टीजी मॉडल स्कूल (TG Model School) के 35 छात्र अपने सरकारी हॉस्टल में नाश्ता (breakfast) करने के बाद बीमार पड़ गए. यह घटना मंगलवार को हुई, जिसमें प्रभावित छात्रों को उल्टी और दस्त के लक्षण दिखाई दिए. छात्रों ने आरोप लगाया है कि उन्होंने खाने में छिपकली(‘lizard’) देखी थी.



    हॉस्टल के छात्रों का कहना है कि मंगलवार सुबह जब कैंटीन में नाश्ता कर रहे थे तब उन्होंने खाने में छिपकली देखी थी, उनका मानना ​​है कि इसी वजह से वे बीमार हुए हैं. स्कूल के अधिकारियों ने तुरंत चिकित्सा सहायता प्रदान की और छात्रों को पास के अस्पताल में ले गए. जहां उनका इलाज चल रहा है.

    जांच के लिए खाने का सैंपल लैब भेजा

    शुरुआती जांच से पता चलता है कि तैयारी के दौरान छिपकली गलती से भोजन में गिर गई होगी. स्वास्थ्य अधिकारियों ने जांच के लिए खाने का सेंपल लेकर लैब में भेज दिया है. माता-पिता और स्थानीय लोगों ने चिंता व्यक्त की है और स्कूल के रसोई घरों में सख्त स्वच्छता उपायों की मांग की है. वहीं स्कूल मैनेजमेंट ने घटना की गहन जांच करने और भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए जरूरी कदम उठाने का वादा किया है.

    यूनिवर्सिटी हॉस्टल के खाने में मिला था चूहा

    बता दें कि यह पहली घटना नहीं है. हाल ही में हैदराबाद के सुल्तानपुरा स्थित जवाहरलाल नेहरू टेक्निकल यूनिवर्सिटी में भी इस तरह का मामला सामने आया था. हॉस्टल के मेस में परोसी गई चटनी में कथित तौर पर एक चूहा तैरता हुआ मिला था. इस घटना का एक वीडियो इंटरनेट पर वायरल हुआ था.

    Share:

    भारतीय क्रिकेट टीम के नए बॉस गौतम गंभीर, टीम में कर सकते हैं ये बड़े बदलाव

    Wed Jul 10 , 2024
    नई दिल्ली (New Delhi)। भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) ने 2015 के बाद से पूर्व क्रिकेटरों (former cricketers) को टीम के मुख्य कोच (Team Head coach) के पद के लिए ज्यादा तवज्जो दी है। आखिरी बार विदेश कोच डंकन फ्लेचर (Foreign coach Duncan Fletcher) थे, जिसके बाद भारत ने नौ साल के अंदर पांच […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved