img-fluid

तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार पर कसा तंज, कहा, ‘अपनी इच्छा की चिंता छोड़, जनता की इच्छा पूरी करें’

April 01, 2022


पटना । बिहार विधानसभा (Bihar Assembly) में विपक्ष के नेता (Opposition Leader) और राज्य के पूर्व उपमुख्यमंत्री (Former Deputy Chief Minister) तेजस्वी यादव (Tejaswi Yadav) ने शुक्रवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) पर कटाक्ष करते हुए (Jibe) कहा कि अपनी इच्छा पूरी करने की चिंता छोडकर (Leave Worrying about our Wish) पहले जनता की इच्छा पूरी करें (Fulfill the Wishes of the People) । इस क्रम में तेजस्वी ने राज्य की कानून व्यवस्था को लेकर कहा कि आज बिहार में प्रत्येक चार घंटे पर दुष्कर्म और पांच घंटे पर हत्या की घटना होती है।


बिहार विधान परिषद चुनाव को लेकर प्रचार पर निकलने के दौरान पटना में पत्रकारों से चर्चा करते हुए तेजस्वी ने कहा कि बिहार में जब मुख्यमंत्री अपने घर में सुरक्षित नहीं है, तो अन्य लोगों की बात करना बेकार है। उन्होंने कहा कि अपराध की घटनाएं पूरे राज्य में हो रही है। उन्होंने कहा कि राज्य में बिहार में प्रत्येक चार घंटे पर दुष्कर्म और पांच घंटे पर हत्या की घटना होती है।

इधर, मुख्यमंत्री के राज्यसभा सदस्य नहीं बनने की इच्छा के संदर्भ में पूछे जाने पर राजद नेता ने तंज कसते हुए कहा कि आगे जनता की इच्छा तो पूरा करें। लोगों को अपनी ही इच्छा पूपूरी करने की पड़ी रहती है। उन्होंने कहा कि यह कोई मुद्दा नहीं है, इससे क्या लेना-देना है, आगे जनता की इच्छा पूपूरी करें। उन्होंने कहा कि बिहार में मौजूदा सरकार में जनप्रतिनिधियों को मान-सम्मान नहीं मिला है। उन्होंने कहा कि मौजूदा हालात में विधानसभा अध्यक्ष को ही मान सम्मान नहीं मिल रहा है।

बिहार विधान परिषद की 24 सीटों पर स्थानीय निकाय से होने वाले चुनाव के लिए चार अप्रैल को वोट डाले जाएंगें, जबकि वोटों की गिनती 7 अप्रैल को होगी।

Share:

अब ऑनलाइन मीटिंग में आएगा डबल मजा, Google Meet में आए ये यूनिक फीचर्स

Fri Apr 1 , 2022
नई दिल्ली। जैसा कि दुनिया भर में कोविड -19 मामलों में गिरावट आई है, कई कंपनियां एक हाइब्रिड वर्किंग माहौल में शिफ्ट हो रही हैं। बदलती परिस्थितियों के बीच, गूगल ने अपने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग प्लेटफॉर्म, गूगल मीट (Google Meet) के लिए एक बड़ा अपडेट जारी किया है, जिसका उद्देश्य ऑफिस जाने वालों के लिए अपने […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved