• img-fluid

    तेजस्वी का सीएम नीतीश पर निशाना, कहा- जातीय जनगणना पर केंद्र अगर पुनर्विचार नहीं करेगी तो आप क्या करेंगे?

  • July 24, 2021


    पटना। बिहार (Bihar) के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish kumar) के ट्वीट (Tweet) के जवाब में तेजस्वी (Tejaswi) ने ट्वीट कर लिखा, मुख्यमंत्री जी, केंद्र सरकार (Central govt) अगर जातीय जनगणना (Caste census) पर पुनर्विचार नहीं करेगी (Not reconsider) तो आप क्या करेंगे (What will you do) ?


    उन्होंने लिखा, हमारी मांग पर बिहार विाधानसभा में सर्वसम्मति से जातिगत जनगणना का प्रस्ताव पारित किया गया था। उन्होंने आगे लिखा, केंद्र सरकार में आपकी हिस्सेदारी है। आपके कैबिनेट मंत्री हैं फिर भी अनुनय विनय कर रहे हैं?
    मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अब जातीय जनगणना के समर्थन में खुलकर सामने आ गए हैं। उन्होंने शनिवार को कहा कि हमलोगों का मानना है कि जाति आधरित जनगणना होनी चाहिए। उन्होंने केंद्र सरकार से इस मुद्दे पर पुनर्विचार करने की बात कही। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शनिवार को अपने अधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर लिखा, “हम लोगों का मानना है कि जाति आधारित जनगणना होनी चाहिए।”
    बिहार की मुख्य विपक्षी पार्टी राजद इस मुद्दे को कई बार उठा चुकी है। इधर, मुख्यमंत्री का ट्वीट आने के बाद राजद के नेता और बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने सवालिया लहजे में कहा कि जातीय जनगणना पर केंद्र सरकार अगर पुनर्विचार नहीं करेगी तो आप क्या करेंगे? उन्होंने यह भी कहा कि केंद्र सरकार में आपकी भी हिस्सेदारी है।

    Share:

    12वीं बोर्ड के अंकों का मॉडरेशन पूरा करने के लिए स्कूलों के पास 1 दिन का समय

    Sat Jul 24 , 2021
    नई दिल्ली। देशभर के सभी सीबीएसई स्कूलों (CBSE Schools) को 25 जुलाई तक 12वीं बोर्ड के अंको (12th board marks)का मॉडरेशन (Moderation) जमा करना (To Add) होगा। इसमें अब केवल एक दिन (1 day) का समय शेष है। जो स्कूल इसे समय पर जमा नहीं कर सकेंगे, उन स्कूलों का परिणाम अटक सकता है। ऐसे […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved