पटना । लोक जनशक्ति पार्टी (LJP) (रामविलास) के सांसद (MP) चिराग पासवान (Chirag Paswan) को दिल्ली के 12 जनपथ बंगले (12 Janpath Bungalow) से बेदखल करने (Vacating) पर राजद नेता (RJD Leader) तेजस्वी यादव (Tejaswi Yadav) ने भाजपा (BJP) पर निशाना साधते हुए (Trgets) शनिवार को कहा कि ‘हनुमान’ के बंगले में ही (Hanuman House itself) आग लगा दी गई (Set Fire)। उन्होंने कहा कि पूर्व केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान और चिराग पासवान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ ही खड़े रहे, लेकिन उनके घर में ही आग लगा दी गई।
पटना में पत्रकारों से चर्चा करते हुए तेजस्वी ने जमुई के सांसद चिराग के बंगले से बेदखल करने पर भाजपा को घेरा है। उन्होंने कहा कि पूर्व केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान अंतिम सांस तक भाजपा के साथ खड़े रहे। लेकिन भाजपा ने ‘हनुमान’ के घर में ही आग लगा दी। पहले ही पार्टी को तोड़ दिया और नेताओं को अलग कर दिया और ‘बंगला’ से भी बेदखल कर दिया। उन्होंने कहा कि चिराग पासवान तो खुद को हनुमान कहा करते थे। अब हुनमान के घर में आग लगा दी।
भाजपा के योगी मॉडल के बिहार में लागू करने के संबंध में पूछे जाने पर राजद नेता ने कहा कि क्या अब तक बिहार में सर्कस मॉडल है? बिहार के लोग तो देख रहे हैं कि यहां सर्कस मॉडल चल रहा है। यूपी मॉडल में अगर बुलडोजर चलाना ही है, तो कहां बेरोजगारी पर बुलडोजर चला ? भ्रष्टाचार पर कहां बुलडोजर चलाया गया? उन्होंने कहा कि यह सब कहने की बात है।
इधर, तेजस्वी ने पने अधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर भी मुख्यमंत्री और भाजपा को घेरते हुए कहा कि नीतीश कुमार बिहार में महंगाई और बेरोजगारी चरम पर है। डबल इंजन सरकार के कारण हर क्षेत्र में ट्रबल ही ट्रबल है। मुख्यमंत्री बस अपनी उम्र काट रहे हैं तथा कमजोर मजबूर भाजपा उनकी पालकी ढो रही है। उन्होंने कहा कि लोगों को बताना चाहिए कि बिहारी युवाओं की 19 लाख नौकरियां कहां है?
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved