पटना। बिहार विधानसभा चुनाव नजदीक है सियासी दल एक दूसरे पर प्रहार करने से बाज नहीं आ रहे हैं। तेजस्वी द्वारा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से पूछे गए 17 सवालों पर बरसते हुए हम नेता जीतनराम मांझी ने बुधवार को कहा है कि बिहार में काम हुआ है, तेजस्वी यादव पहले ये बताएं कि उनके माता-पिता के शासन में कितने लोगों को नौकरी दी गई है।
मांझी ने आगे कहा कि बिहार की वर्तमान सरकार काम कर रही है। इससे अच्छा काम कोई नहीं कर सकता है। कहीं कुछ काम रह गया होगा, लेकिन संपूर्ण तौर आप कह सकते हैं कि बिहार में विकास हुआ है। इससे पहले तो गुंडराज था, बंदूक, राइफल की नली कार की खिड़की से निकाल कर लोग चलते थे। मुख्यमंत्री आवास पर पंचायत लगती थी।
पार्टी का सिंबल बदलने से कोई फर्क नहीं पड़ेगाः मांझी
बिहार विधानसभा में हम पार्टी का सिंबल बदल चुका है और इस बार कड़ाही चुनाव चिन्ह आयोग के द्वारा दिया गया है। जबकि पहले हम का चुनाव चिन्ह टेलिफोन था। सिंबल बदलने पर पूछे गए सवाल पर हम के राष्ट्रीय अध्यक्ष जीतन राम मांझी ने बुधवार को यहाँ कहा कि उनकी पार्टी के सिंबल बदलने से उनकी पार्टी को कोई फर्क नहीं पड़ने वाला है। दो- तीन दिन में जन जन तक नया सिंबल पहुंच जाएगा। मांझी ने कहा कि हमारे समर्थक बहुत जागरुक रहते हैं उनको सिंबल समझने में देर नहीं होगी और अपने मत का भी सही प्रयोग करेंगे। (एजेंसी, हि.स.)
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved