img-fluid

तेजस्वी को भूपेंद्र की सलाह, कहा- छोड़ दीजिए ट्वीटर और फेसबुक

August 23, 2020

पटना। बिहार विधानसभा चुनाव से पहले रविवार को यहाँ भाजपा के प्रदेश कार्यालय में प्रदेश कार्यसमिति की बैठक हुई।इसमें भूपेंद्र यादव ने तेजस्वी यादव पर तगड़ा प्रहार किया है।

उन्होंने कहा है कि तेजस्वी यादव को अगर वर्चुअल से इतना ही विरोध है, तो उन्हें ट्वीटर और फेसबुक छोड़ देना चाहिए। तेजस्वी जी की कथनी और करनी अलग है। अब बिहार को लालटेन की आवश्यकता नहीं है। उन्होंने कहा कि तेजस्वी ट्वीटर और फेसबुक का उपयोग करते हैं और विरोध भी वर्चुअल का करते हैं। मुझे समझ नहीं आ रहा है इनकी सोच क्या है। बिहार का विकास कैसा हुआ है इसको खोलना चाहिए।

उन्होंने कहा कि बिहार का स्वास्थ्य बजट 278 करोड़ था। 15 साल में आपकी सरकार बिहार में थी, तो आपकी संपत्ति में 50 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। और जब 15 साल बिहार में एनडीए रहा तो आज बजट 10 हजार करोड़ तक पहुंच चुका है। जब आप साल 2005 में बिहार को छोड़कर गए थे तो बिहार में प्राइमरी हेल्थ सेंटर- 398 थे और आज की तारीख में बिहार में प्राथमिक हेल्थ सेंटर- 1500 के आस पास हैं ।

भूपेंद्र याद यादव ने यह भी कहा कि 70 सालों से जिन विषयों का इंतजार देश के लोग कर रहे थे उन संकल्पों को पूरा करने का काम नरेंद्र मोदी ने किया है। देश के अल्पसंख्यकों और आदिवासियों के लिए पीएम मोदी ने जो काम किया, वो काम पहले की सरकारों ने नहीं किया है। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

निर्माण कार्य से जुड़े मजदूरों के लिए सोमवार से पंजीकरण अभियान शुरू करेगी दिल्ली सरकार : गोपाल राय

Sun Aug 23 , 2020
नई दिल्ली। दिल्ली में कोरोना का के बीच अब अनलॉक का का कार्य तेजी से जारी है। इसी के चलते केजरीवाल सरकार दिल्ली के सभी 70 विधानसभा क्षेत्रों में श्रमिकों के पंजीकरण के लिए सोमवार से 15 दिन का अभियान शुरू करेगी। श्रम और रोजगार मंत्री गोपाल राय ने रविवार को पत्रकार वार्ता में बताया […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved