पटना। । मतदान के करीब 24 घंटे के पूर्व राजद नेता (RJD leader) तेजस्वी यादव (Tejaswi Yadav) ने शुक्रवार को पटना में आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन में आरोप लगाया (Accuses) कि जद (यू) के नेता (JDU leaders) वोट के लिए छठ के नाम पर साड़ी, पैसा बंटवा रहे हैं (Distributing sari and money) ।
उन्होंने एक वीडियो भी दिखाया, जिसमें एक महिला बता रही है कि उसे तीर छाप पर वोट देने के लिए कहा गया है और साड़ी दी गई है। उसके साथ अन्य भी महिलाओं को साड़ी दी गई है।
तेजस्वी ने कहा कि यह उपचुनाव राजद और जदयू के बीच नहीं, बल्कि सरकार और जनता के बीच है। उन्होंने कहा कि बिहार में उपचुनाव से पहले जमकर शराब बांटी जा रही है। कई जगह प्रशासन शराब बंटवाने का काम कर रहा है। उन्होंने आरोप लगाया कि कई जगह थाना प्रभारी ही फोन पर डीलरों से बात कर शराब बंटवा रहे हैं।
बिहार में दो सीटों कुशेश्वरस्थान और तारापुर विधनसभा क्षेत्रों में उपचुनाव को लेकर शनिवार को वोट डाले जाएंगें।
इधर, सत्ताधारी गठबंधन के नेताओं ने तेजस्वी के इन आरोपों का खंडन किया है। पूर्व मंत्री और जदयू के प्रवक्ता नीरज कुमार ने कहा कि इस उपचुनाव में पिता और पुत्र (लालू प्रसाद और तेजस्वी यादव) के संयुक्त प्रयास के बाद भी राजनीतिक अग्निपरीक्षा में जनादेश प्रतिकूल आना तय है। यही कारण है कि वे मिथ्या आरोप लगा रहे हैं। उन्होंने कहा कि हार देखकर तेजस्वी बेचैन हो रहे है।उन्होंने तेजस्वी को चुनौती देते हुए कहा कि आप कितना भी जतन कर लीजिए, लेकिन बिहार की जनता आपको जान चुकी है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved