मनोरंजन

तीन साल डेटिंग के बाद तेजस्वी प्रकाश-करण कुंद्रा के बीच रिश्‍ते खत्‍म

नई दिल्ली (New Delhi)। बिग बॉस (Big Boss) में कई रिश्ते बने, कुछ का प्यार हमेशा के लिए रहा, तो कोई कुछ सालों के बाद अलग हो गए. बिग बॉस 15 में यूं तो तेजस्वी प्रकाश और करण कुंद्रा (Tejashwi Prakash and Karan Kundrra) एक दूसरे के कंपीटीटर बनकर आए थे, लेकिन शो को दौरान दोनों एक-दूसरे को दिल दे बैठे. दोनों ने बाहर आकर अपने प्यार को कबूल भी किया. लेकिन, तीन साल प्यार के रिश्ते में रहने के बाद अब खबर है कि दोनों के बीच अब सब खत्म को हो गया है. TejRan की का ब्रेकअप आखिर क्यों हुआ अब उनके फैंस ये जानने के लिए बेकरार हैं.



तेजस्वी प्रकाश-करण कुंद्रा की ब्रेकअप की खबरों यूं तो कई दिनों से आ रही हैं, लेकिन इन खबरों पर अभी तक स्टार कपल ने मुहर नहीं लगाई. अब दोनों के एक करीबी ने इस रिश्ते के खत्म होने का पुष्टि के साथ, बताया है कि आखिर 3 साल की डेटिंग के बाद ये हुआ क्यों?
करण कुंद्रा और तेजस्वी प्रकाश के एक करीबी सूत्र ने बताया कि करण कुंद्रा और तेजस्वी प्रकाश अब एक दूसरे को डेट नहीं कर रहे हैं. उनके ब्रेकअप को एक महीने से ज्यादा का वक्त हो चुका है. दोनों के बीच में पिछले कुछ समय से छोटी-छोटी बातों पर बहस और लड़ाइयां हो रही थीं. इसलिए दोनों ने अलग होने का फैसला कर लिया.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Karan Kundrra (@kkundrra)


सूत्र ने आगे बताया कि दोनों अभी भी पब्लिक में एक साथ नजर आ रहे हैं. क्योंकि वो दोनों पिछले तीन साल से एक पावर कपल रहे. सूत्र ने कहा कि वो दोनों अभी अपने ब्रेकअप का जल्द ऐलान नहीं करने वाले हैं. हालांकि, करण और तेजस्वी ने अपने ब्रेकअप पर कोई भी कमेंट नहीं किया है.

आपको बता दें कि ब्रेकअप की खबरों से पहले दोनों की शादी की खबरें चर्चा में थीं. दोनों ने दुबई में एक घर भी खरीदा था. करण कुंद्रा और तेजस्वी प्रकाश बिग बॉस 15 के घर में ही एक-दूसरे के करीब आने लगे थे. घर से बाहर आने के बाद दोनों साथ स्पॉट होने लगे और ऐसे ही दोनों की रिलेशनशिप कंफर्म हुआ था.

वहीं, तेजस्वी प्रकाश-करण कुंद्रा की ब्रेकअप की खबरों पर, जब दोनों स्टार्स की टीम से संपर्क करने की कोशिश की गई, तो उन्होंने कथित ब्रेकअप पर टिप्पणी करने से इनकार कर दिया.

Share:

Next Post

चेन्नई एयरपोर्ट से करोड़ों के सोने के साथ पकड़ाए 10 यात्री, अंडरगारमेंट्स में छिपाकर लाए थे

Wed Jun 26 , 2024
चेन्नई (Chennai)। तमिलनाडु (Tamil Nadu) की राजधानी चेन्नई (Capital Chennai) में 7.58 करोड़ रुपए मूल्य (Price Rs 7.58 crore) का करीब 12 किलोग्राम सोना (12 kg gold) बरामद किया गया है. कस्टम विभाग ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए चेन्नई एयरपोर्ट (Chennai Airport) से 10 यात्रियों को भी गिरफ्तार (10 passengers also arrested) किया […]