img-fluid

तेजस्वी यादव की ED के सामने पेशी आज, नौकरी के बदले जमीन मामले में हो सकती है पूछताछ

April 11, 2023

पटना (Patna)। बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव (Deputy CM Tejashwi Yadav) मंगलवार को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के सामने पेश हो सकते हैं। लैंड फॉर जॉब मामले (land for job cases) में जांच एजेंसी उनसे पूछताछ कर सकती है। तेजस्वी यादव सोमवार को ही पटना से दिल्ली रवाना हो गए। आरजेडी सूत्रों के मुताबिक ईडी ने उन्हें पूछताछ के लिए बुलाया है। रेलवे में जमीन के बदले नौकरी देने के मामले में सीबीआई ने भी 25 मार्च को तेजस्वी से पूछताछ की थी।

डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव सोमवार को पटना में नीतीश कैबिनेट (Nitish cabinet) की बैठक होने के बाद दिल्ली रवाना हुए। एयरपोर्ट पर जब उनसे दिल्ली जाने के बारे में सवाल किया गया, तो उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया। बताया जा रहा है कि ईडी ने 11 अप्रैल को उन्हें पूछताछ के लिए दिल्ली बुलाया है।

दूसरी ओर, सीबीआई इसी महीने लैंड फॉर जॉब केस में सप्लीमेंट्री चार्जशीट दायर करने जा रही है। इसमें तेजस्वी यादव को भी आरोपी बनाया जा सकता है। पूर्व में दायर की गई चार्जशीट में तेजस्वी यादव का नाम शामिल नहीं है। दूसरी ओर, ईडी भी उनके खिलाफ केस मजबूत करने में जुटी है। ऐसे में डिप्टी सीएम की मुश्किलें बढ़ सकती हैं।


क्या है मामला?
आरोप है कि लालू प्रसाद यादव के रेल मंत्री रहते हुए रेलवे में कुछ लोगों को नियमों की अनदेखी करके नौकरी दी गई थी। इसके बदले में उनसे लालू परिवार के लोगों के नाम जमीन ली गई थी। इस मामले में सीबीआई ने लालू प्रसाद यादव, उनकी पत्नी राबड़ी देवी और उनकी बेटियों समेत अन्य लोगों को आरोपी बनाया। लालू-राबड़ी और मीसा भारती को फरवरी में कोर्ट ने जमानत दी थी। सीबीआई के साथ ही ईडी भी इस मामले की जांच कर रही है।

लालू यादव फिर जाएंगे सिंगापुर, जानिए क्यों
इस केस की जांच के दौरान ही जांच एजेंसियों को दिल्ली की फ्रेंड्स कॉलोनी स्थित एक मकान के बारे में पता चला। यह आलीशान बंगला एक निजी कंपनी के नाम पर है जिसके मालिक कथित तौर पर तेजस्वी यादव हैं। इस बंगले की कीमत करीब 150 करोड़ रुपये आंकी जा रही है। आरोप है कि इसे औने-पौने दाम पर खरीदा था। तेजस्वी यादव से इसी सिलसिले में पूछताछ हो रही है।

Share:

अमेरिका में रमजान की नमाज पढ़ रहे इमाम पर चाकू से हमला, गंभीर हालत में किया भर्ती

Tue Apr 11 , 2023
नई दिल्ली (New Delhi)। अमेरिका (America) के न्यू जर्सी प्रांत के शहर पैटरसन की एक मस्जिद में रमजान की नमाज पढ़ रहे एक प्रमुख इमाम को चाकुओं से गोद (lap with knives) डाला गया। अमेरिकी मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ये वारदात रविवार को हुई है। रिपोर्ट्स में कहा गया है कि इमाम, सैयद एल्नाकिब, जब […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved