नई दिल्ली। बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव(Deputy CM Tejashwi Yadav) ने आरजेडी कोटे के सभी मंत्रियों को नसीहत दी हैं कि कोई मंत्री विभाग (ministerial department) में अपने लिए नई गाड़ी नहीं खरीदेगा. इसके अलावा मंत्रियों को गुलदस्ता लेने-देने की जगह किताब-कलम के आदान-प्रदान को बढ़ावा देने के लिए भी कहा गया है.
डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने राष्ट्रीय जनता दल कोटे के मंत्रियों को नसीहत दी है कि कोई भी विभाग में अपने लिए कोई नई गाड़ी नहीं खरीदेगा. इसके साथ ही उम्र में बड़े कार्यकर्ता, समर्थक या किसी भी व्यक्ति को पांव नहीं छूने देंगे. शिष्टाचार और अभिवादन के लिए हाथ जोड़कर प्रणाम. नमस्ते और आदाब की परंपरा को बढ़ावा देंगे.
विकास-कार्यों का सोशल मीडिया के जरिए प्रचार करें
आरजेडी के मंत्रियों (RJD ministers) से कहा गया है कि सभी विभागीय कार्यों में ईमानदारी, पारदर्शिता और जल्द से जल्द काम करने की कार्यशैली को बढ़ावा दें. इसके साथ ही इन विकास कार्यों का सोशल मीडिया पर लगातार प्रचार-प्रसार करें ताकि जनता को सच्चाई पता लग पाए.
विवादों से बचने के लिए नसीहत
बता दें कि जब से बिहार में महागठबंधन की सरकार(grand coalition government) बनी है, रोजाना नए-नए विवाद सामने आ रहे हैं. पहले आरजेडी के मंत्री कार्तिकेय सिंह को लेकर विवाद हुआ था, उसके बाद सरकार के दागी मंत्रियों को लेकर चर्चाएं हुई. जेडीयू में भी सबकुछ ठीक नहीं रहा. विधायक बीमा भारती ने मंत्री लेसी सिंह के ऊपर गंभीर आरोप लगाए, जिसके बाद खुद नीतीश कुमार को लेसी सिंह के बचाव में उतरना पड़ा. दो दिन पहले ही तेज प्रताप यादव ने अपने जीजा जी को विभागीय बैठक में शामिल कर लिया था और खुद तेजस्वी यादव ने अपने रणनीतिक सलाहकार को बैठक में शामिल किया था, जिसके बाद बीजेपी ने आरजेडी के ऊपर निशाना साधा था. इन सभी विवादों से बचने के लिए तेजस्वी ने अपने विधायकों को नसीहत दी हैं.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved