नई दिल्ली। बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री (Former Deputy Chief Minister of Bihar) और लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) के छोटे बेटे तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) गुरुवार को दिल्ली (Delhi) में परिणय सूत्र में बंध गए हैं। जीवन की नई पारी की शुरुआत करने वाले तेजस्वी यादव ने रेचल नाम की युवती को अपनी जीवन संगिनी बनाया है।लालू की छोटी बहू का नाम सामने आ गया है और इस बात की पुष्टि खुद लालू की बेटी और तेजस्वी यादव की बहन रोहिणी आचार्य ने की है। सोशल मीडिया (social media) में काफी एक्टिव रहने वाली रोहिणी ने तेजस्वी यादव की शादी की एक तस्वीर को ट्वीट किया। रेचल पिछले कई दिनों से तेजस्वी यादव और लालू परिवार की संपर्क में थीं।
Lots of love, blessings and happiness for my newly married couple 💕 pic.twitter.com/SFfld1sgFk
— Rohini Acharya (@RohiniAcharya2) December 9, 2021
लालू परिवार की छोटी बहू के बारे में जानकारी को लेकर इस ट्वीट के पहले तक सस्पेंस था लेकिन रोहिणी ने शादी की पुष्टि करने की तरह ही बहू के नाम को लेकर भी सार्वजनिक रूप से ऐलान कर दिया। रेचल संग तेजस्वी सात फेरे दिल्ली के सैनिक फार्म हाउस में ले रहे हैं और धीरे-धीरे शादी की तस्वीरें सामने आने लगी हैं। कुछ तस्वीरों में तेजस्वी शादी की रस्मों को भी निभा रहे हैं। दिल्ली के साकेत इलाके में स्थित सैनिक फार्म हाउस में हो रही शादी की तस्वीरें अब सामने आने के बाद सोशल मीडिया में वायरल हो रही हैं। जानकारी के मुताबिक दिल्ली में हो रही इस शादी की तैयारी बहुत पहले से चल रही थीं और पूरा जिम्मा लालू की बड़ी बेटी मीसा भारती के पास था. तेजस्वी यादव की शादी में बहुत कम मेहमान पहुंचे हैं जो कि लालू परिवार के संबंधी या फिर बेहद खास और करीब हैं। यह समारोह बेहद निजी कार्यक्रम हैं, जिसमें सिर्फ घर के सदस्य मौजूद हैं। शादी की तस्वीरो में तेजस्वी यादव गोल्डेन कलर के शेरवानी में दिख रही हैं जबकि तेजस्वी की जीवन संगिनी लाल जोड़े और गहनों में दिख रही हैं।
हम नही है पास फिर भी मेरा आशीर्वाद है दोनो के साथ😘🤗 congratulations tutu nd Rachel 😘Wishing you both a lifetime of happiness!🌷🥂 pic.twitter.com/JF567vMqyL
— Rohini Acharya (@RohiniAcharya2) December 9, 2021
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved