पटना। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के राष्ट्रगान के बीच हंसने और हाथ जोड़ने का वीडियो वायरल होने पर राजनीति गर्मा गई है। राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव और पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने नीतीश पर हमला बोला है। लालू ने कहा, राष्ट्रगान का अपमान, नहीं सहेगा हिंदुस्तान’। वहीं, तेजस्वी ने सीएम से कहा कि कम से कम राष्ट्रगान का अपमान मत करिए।
यह वीडियो गुरुवार को पटना में सेपक टकरा वर्ल्ड कप के उद्घाटन समारोह का बताया जा रहा है। इसके बैकग्राउंड में राष्ट्रगान ‘जन गण मन’ चल रहा है। इस बीच नीतीश अपने पास खड़े अधिकारी से बात करने लगते हैं। अधिकारी उन्हें टोकते हैं, फिर सीएम हंसकर हाथ जोड़ लेते हैं। आरजेडी के अलावा बिहार कांग्रेस ने भी यह वीडियो शेयर कर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर राष्ट्रगान के अपमान का आरोप लगाया है।
बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री पर निशाना साधते हुए कहा कि नीतीश रोजाना युवा, छात्र, महिला और बुजुर्गों को अपमानित करते हैं। कभी महात्मा गांधी के शहादत दिवस पर ताली बजाकर उनकी शहादत का मखौल उड़ाते हैं, तो कभी राष्ट्रगान का।
उन्होंने कहा, “आपको याद दिला दें कि आप एक बड़े प्रदेश के मुख्यमंत्री है। चंद सेकंड के लिए भी आप मानसिक और शारीरिक रूप से स्थिर नहीं हैं और आपका इस तरह अचेत अवस्था में इस पद पर बने रहना प्रदेश के लिए अति चिंताजनक बात है। बिहार को बार-बार यूं अपमानित मत कीजिए।’
मोबाइल से 10 साल में दुनिया खत्म हो जाएगी- माननीय श्री श्री नीतीश कुमार
पर्यावरण के दृष्टिकोण से सदन को पेपरलेस बनाने की दिशा में प्रश्नों के ऑनलाइन उत्तर देने की व्यवस्था की गयी है। अगर किसी माननीय सदस्य को पूरक प्रश्न पूछना है तो उसे मोबाइल अथवा टैब से देखकर पूछना ही होगा… pic.twitter.com/iXUP6ukxRK
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) March 20, 2025
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved