• img-fluid

    तेजस्वी यादव बोले- सदन में CM के इशारे पर हुई विधायकों की पिटाई

  • April 05, 2021

    पटना। बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने विपक्षी विधायकों की पिटाई को लेकर फिर से सवाल खड़े किए हैं। तेजस्वी ने विधानसभा अध्यक्ष विजय सिन्हा (Bihar Speaker Vijay Sinha) को पत्र लिखकर न सिर्फ सरकार और मुख्यमंत्री (CM Nitish Kumar) पर सीधा आरोप लगाया है, बल्कि दोषी अधिकारियों पर सख्त कार्रवाई कर उन्हें बर्खास्त करने की मांग तक की है।

    तेजस्वी यादव ने 23 मार्च 2021 की घटना को जलियांवाला बाग कांड करार दिया है। तेजस्वी का आरोप है कि जिस तरह से जलियांवाला बाग कांड में निहत्थों पर हमला किया गया था, उन्हें बर्बरता से मारा गया था आज ठीक उसी तरह से उनके विधायकों के साथ भी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के इशारे पर सदन के भीतर लात-घूसों और डंडों से बहुत बेरहमी से पीटा गया। तेजस्वी का सीधा आरोप है कि विपक्षी विधायकों को मुख्यमंत्री के इशारे पर ही पिटवाया गया जो बेहद शर्मनाक है।

    तेजस्वी ने कहा है कि लोकतंत्र के मंदिर में सदन के सदस्यों के साथ जो सुलूक हुआ उससे बिहार की छवि धूमिल हुई है। यही नहीं तेजस्वी ने विधानसभा अध्यक्ष को पत्र लिखकर यह भी पूछा है कि आखिर किसके आदेश पर विधायकों को सदन में इस तरह से बर्बरतापूर्वक पिटवाया गया। इन विधायकों को करोड़ों जनता चुनकर सदन पहुंचाती है, ऐसे में जिस तरह से सदन के भीतर सदस्यों को लात-घूसों से पीटा गया ये उन जनता का भी अपमान है और साथ में सदन भी कलंकित हुआ है।

    तेजस्वी यादव ने विधानसभा अध्यक्ष से अविलंब उन दोषी अधिकारियों को बर्खास्त करने की मांग की है, जिन्होंने न सिर्फ जनता के चुने गए प्रतिनिधियों पर हमला किया है, बल्कि लोकतंत्र और संवैधानिक परंपरा को भी तार-तार कर दिया है।

    Share:

    दिल्ली हाईकोर्ट ने केजरीवाल सरकार को लगाई फटकार, ये थी बड़ी वजह

    Mon Apr 5 , 2021
    नई दिल्‍ली। दिल्‍ली नगर निगम (MCD) के कर्मचारियों को सैलरी और पेंशन तय वक्त पर न मिल पाने के मुद्दे पर दिल्ली हाईकोर्ट (Delhi High Court) से अरविंद केजरीवाल सरकार(Arvind Kejriwal Government) को कड़ी फटकार लगाई है। हाईकोर्ट ने कहा, ‘हम देख सकते हैं कि किस तरह से सरकार राजनेताओं की तस्वीरों के साथ अखबारों […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved