पटना। किसान बिल के खिलाफ बिना अनुमति गांधी मैदान के अंदर घुसकर भीड़ को संबोधित करने और कोविड-19 नियम तोड़ने के आरोप में पटना जिला प्रशासन के निर्देश पर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव और कांग्रेस नेता मदन मोहन झा समेत 18 प्रमुख नेताओं के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।
मजिस्ट्रेट सह श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी राजीव दत्त वर्मा के बयान पर एफआईआर दर्ज हुआ। इसमें तेजस्वी यादव, विधायक आलोक मेहता, रामानंद यादव, पूर्व मंत्री श्याम रजक, रमई राम, पूर्व विधायक शक्ति सिंह, मृत्युंजय तिवारी, अनिल कुमार, रामबली यादव, सुबोध कुमार यादव, उमिर्ला ठाकुर, अनिता देवी, कांग्रेस नेता मदन मोहन झा, अनिल शर्मा, केडी यादव, चंदेश्वर सिंह, रामनरेश पांडेय सहित एवं अन्य 500 कार्यकर्ताओं को आरोपी बनाया गया है। आईपीसी की धारा 188, 145, 269, 279 और 3 एपेडेमिक डिजीज एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है।
उल्लेखनीय है कि तीन नए कृषि कानूनों के खिलाफ ,दिल्ली बॉर्डर पर प्रदर्शनकारी किसानों के समर्थन में शनिवार को राष्ट्रीय जनता दल ने पटना में धरना दिया। इसमें नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव, आरजेडी के वरिष्ठ नेता जगदानंद सिंह समेत महागठबंधन के भी तमाम नेता और कार्यकर्ता शामिल हुए। पटना जिला प्रशासन की ओर से महात्मा गांधी की मूर्ति के नीचे धरना नहीं देने की अनुमति पर राजद कार्यकर्ताओं के साथ तेजस्वी यादव और महागठबंधन के नेता गांधी मैदान के गेट पर ही धरना पर बैठ गए। जिला प्रशासन की ओर से इस मामले में मामला दर्ज कराया है। (एजेंसी, हि.स.)
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved