• img-fluid

    राहुल गांधी के समर्थन में आए तेजस्वी यादव, कहा- अब विपक्षी एकजुटता में नहीं होनी चाहिए देर

  • March 23, 2023

    नई दिल्ली: कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Congress leader Rahul Gandhi) को साल 2019 के मोदी सरनेम से जुड़े मानहानि केस (defamation case) में अदालत ने 2 साल की सजा सुनाई है. गुजरात के सूरत जिले (Surat district of Gujarat) की अदालत ने उन्हें सजा सुनाने के बाद जमानत भी दे दी. साथ ही सजा को 30 दिन के लिए स्थगित भी कर दिया. इस फैसले के बाद बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव (Deputy Chief Minister Tejashwi Yadav) ने राहुल गांधी का समर्थन करते हुए एक बार फिर विपक्षी एकजुटता की अपील की है.

    तेजस्वी यादव ने कहा कि अब विपक्षी एकजुटता में देर नहीं होनी चाहिए. मोदी सरकार 2024 लोकसभा चुनावों को लेकर डरी हुई है. इस कारण विपक्षी नेताओं को परेशान कर रही है. ऐसे समय में विपक्षी दलों को एकजुट रहने की जरूरत है. उन्होंने राहुल गांधी को भाजपा के घिनौनी साजिश में फंसाने का आरोप भी लगाया.

    तेजस्वी यादव ने ट्वीट में राहुल गांधी का समर्थन किया. उन्होंने लिखा, चक्रव्यूह रचकर विपक्षी नेताओं के पीछे ED, IT, CBI लगाओ, दबिश कराओ. फिर भी बात न बने तो घिनौनी साजिश के तहत विभिन्न शहरों में आधारहीन मुकदमे दर्ज कराओ ताकि हेडलाइन मैनेजमेंट में कसर बाकी न रहे. यह संविधान, लोकतंत्र, राजनीति और देश के लिए अतिगंभीर चिंता वाली बात है.


    तेजस्वी ने मोदी सरकार पर देश में अघोषित आपातकाल लागू करने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि विपक्ष की आवाज को दबाने की कोशिश की जा रही है. राहुल को निशाने पर लेने का यह पहला मौका नहीं है. पहले भी कई अन्य विपक्षी नेताओं को ऐसे ही केंद्रीय एजेंसियों के जरिये परेशान किया गया है. हाल ही में सपा नेता अखिलेश यादव पर कार्रवाई की गई. अब राहुल गांधी निशाने पर हैं.

    यह विपक्ष के खिलाफ मोदी सरकार की कार्रवाई दिखा रहा है. तेजस्वी यादव ने कहा कि विपक्षी नेताओं पर केंद्रीय एजेंसियों की कार्रवाइयों से साफ दिख रहा है कि भाजपा डरी हुए है. ऐसे वह लोकतंत्र खत्म कर देगी. उन्होंने मोदी सरकार को जन विरोधी बताया और कहा कि यह जनता की आवाज उठाने वाले विपक्ष को दबाने वाली सरकार है.

    Share:

    CM शिवराज ने किया मुख्यमंत्री युवा कौशल कमाई योजना का ऐलान

    Thu Mar 23 , 2023
    भोपाल: यूथ महापंचायत (Youth mahapanchayat) में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj singh chouhan) ने कई बड़ी घोषणाएं की है. मुख्यमंत्री ने प्रदेश के लिए नई युवा नीति का ऐलान किया है. इस मौके पर सीएम ने युवा पोर्टल का लोकार्पण भी किया. वहीं चुनावी साल में सीएम चौहान ने युवाओं को साधने के लिए मुख्यमंत्री […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved