img-fluid

शमिता शेट्टी पर भड़की तेजस्वी प्रकाश, कहा-झूठी

December 18, 2021

मुंबई। बिग बॉस 15 (Bigg Boss 15) के घर में रश्मि देसाई (Rashmi Desai) और देवोलीना भट्टाचार्जी (Devoleena Bhattacharjee) के अलावा के एक और कैट फाइट देखने को मिल रही है और ये लड़ाई है तेजस्वी प्रकाश (Tejasswi Prakash) और शमिता शेट्टी (Shamita Shetty) के बीच। हालांकि दोनों की शुरुआत से ही एक-दूसरे से बिलकुल भी नहीं बनती। शमिता को कही तेजस्वी प्रकाश (Tejasswi Prakash) की कई बातें बिलकुल नहीं पसंद आती तो वहीं तेजस्वी प्रकाश (Tejasswi Prakash) भी शमिता शेट्टी (Shamita Shetty) पर गेम को लेकर बिलकुल भी विश्वास नहीं करतीं और अक्सर उनकी बातों से असहमत नजर आती हैं। हाल ही में दोनों के बीच फिनाले टास्क के बाद एक बार फिर से गहमा-गहमी देखने को मिली।



बिग बॉस के घर में एक बार फिर से सभी घरवालों को आपसी सहमति करके किसी भी एक सदस्य को जेल भेजना होता है। इस हफ्ते शमिता शेट्टी (Shamita Shetty) ने जेल भेजने के लिए तेजस्वी का नाम लिया। शमिता ने कहा, ‘मैं बहुत कनफ्यूज हूं जिस तरह से तेजस्वी ने मेरे साथ बर्ताव किया है। मुझे लगता है तेजस्वी हर बात का विरोध करती हैं और उन्होंने इस हफ्ते बहुत भड़काया है बहुत मुद्दों में। जिस मुद्दे में मैं देवोलीना के लिए बोलने आई थी तो तेजस्वी ने उसे मेरे ऊपर ही घुमाने की कोशिश की।
तेजस्वी ने अपना पक्ष रखते हुए कहा मैंने देवोलीना को बिलकुल भी नहीं भड़काया है। इसलिए मैं इस बात को लेकर क्लियर हूं और सामने वाला भी मान रहा है। इसके बीच में निशांत ने तेजस्वी पर आरोप लगाते हुए अफसाना का पॉइंट उठाया। जहां करण ने तेजस्वी का साथ देते हुए कहा कि देवोलीना और अफसाना बिलकुल दो अलग इंसान हैं और दोनों का मुद्दा भी बिलकुल ही अलग था।
इस बहसबाजी के बीच एक बार फिर से शमिता शेट्टी ने अभिजीत बिचुकले द्वारा पैरो की जूती कहने का मुद्दा उठा दिया। उन्होंने तेजस्वी पर सवाल  उठाते हुए कहा, ‘आपने मुझे कहा था कि ऐसा मेरे साथ क्यों नहीं हुआ क्योंकि मैंने हमारी एक सीमा रखी है। आप दो दिन से इनसे बात क्यों कर रहे थे। मैंने उस वक्त भी आपसे कहा था कि क्या तो मैं उनकी हर बात सुन लूं। आपने मेरे दो शब्दों को पकड़कर इतना बड़ा मुद्दा बना दिया। तुम अपनी ही बातों से बदल जाती हो जो बहुत ही गलत है।
शमिता शेट्टी की बात को क्लियर करते हुए तेजस्वी ने कहा कि किसी को पैरों की जूती कहना और किसी को किस दे ये कहना दो अलग चीजें हैं। किसी का अपनी बात से अनादर करना और किसी को असहज महसूस करवाना अलग है। एक महिला के रूप में मुझे ये बहुत ही गलत लगता है। इस बात में प्रतीक ने भी तेजस्वी का साथ देते हुए शमिता को गलत बताया।
शमिता और देवोलीना के मुद्दे को एक जैसा बताने के बाद घर में काफी बहसबाजी हुई। जहां करण, प्रतीक दोनों ने तेजस्वी का साथ दिया। बाद में जब शमिता ने कहा दोनों मुद्दे अलग हैं तो तेजस्वी ने गुस्से में उन्हें झूठी कहा। जिससे शमिता का पारा चढ़ गया और उन्होंने तेजस्वी को कहा तुमने मुझे झूठी कहा और दोनों के बीच काफी झगड़ा हुआ।

Share:

तेजस्वी को शादी में मिले बधाई गुलदस्तों को ऐसे फेंकवाया

Sat Dec 18 , 2021
पटना। बिहार के पूर्व सीएम लालू प्रसाद (Lalu Prasad) के छोटे लाल तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) अपनी प्रेमिका रेचल के साथ परिणय सूत्र में बंध गए है। बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने गुरुवार को रेचल के साथ सात फेरे लिए। बता दें कि उतेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने अपनी बहन मीसा भारती की […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved