पटना। बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव (Bihar Deputy Chief Minister Tejashwi Yadav) अब अपनी पार्टी और सरकार की छवि सुधारने की कवायद में जुट गए हैं। इसी को लेकर उन्होंने अपनी पार्टी के कोटे के सभी मंत्रियों को नसीहत दी है कि वे अपने विभाग के लिए नई गाडिय़ां नहीं खरीदें। साथ ही समर्थकों व कार्यकर्ताओं से फूल और गुलदस्ता लेने के बजाय किताब और कलम लें। उन्होंने यह भी कहा कि मंत्री अपने कार्यकर्ताओं से पैर नहीं पड़वाएं। शिष्टाचार और अभिवादन के लिए हाथ जोडक़र प्रणाम, नमस्ते और आदाब की परंपरा को बढ़ावा दें। साथ ही उन्होंने मंत्रियों से यह भी कहा कि वे सभी कार्यकर्ता व अन्य जरूरतमंदों के साथ सौम्य एवं शालीन व्यवहार बनाएं। साथ ही सभी जाति-धर्म और गरीबों की तत्काल मदद करें।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved