पटना: गृहमंत्री अमित शाह वीर बाबू कुंवर सिंह के विजय उत्सव के अवसर पर शनिवार को आरा में एक कार्यक्रम में शामिल हुए थे. वहीं रविवार (आज) को नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने अमित शाह पर पर निशाना साधा है. उन्होंने सवाल पूछते हुए कहा कि गृहमंत्री ने वीर कुंवर सिंह विजयोत्सव के कार्यक्रम में बेरोजगारी और महंगाई जैसे मुद्दों पर अपनी बात क्यों नहीं रखी?
तेजस्वी यादव ने कहा कि बिहार को विशेष राज्य का दर्जा केंद्र सरकार देगी या नहीं, इसे लेकर भी अमित शाह ने क्यों कुछ भी नहीं कहा. वह यहीं नहीं रुके. उन्होंने कहा कि मुझे तो लगा था कि बिहार में 19 लाख रोजगार देने का बीजेपी ने जो वादा किया था, उसमें कितनों को रोजगार मिला. उसके बारे में अमित शाह कब बताएंगे?
बता दें कि शनिवार को भोजपुर के जगदीशपुर में वीर कुंवर सिंह विजयोत्सव कार्यक्रम के दौरान अमित शाह ने आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद और पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी पर जमकर हमला किया था. साथ ही कहा था कि बिहार के लोग अगर भुलाना भी चाहें तो भी आरजेडी के शासनकाल के दौरान जंगलराज को नहीं भुला सकते.
इसके बाद तेजस्वी यादव ने अमित शाह से सवाल पूछा कि वीर कुंवर सिंह विजय उत्सव कार्यक्रम में अमित शाह ने क्यों कुंवर सिंह के रिश्तेदार की कथित रूप से पुलिस द्वारा की गई हत्या के मुद्दे पर कुछ नहीं कहा?
इस दौरान तेजस्वी ने आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद के बेल मिलने के बाद भी दिल्ली एम्स में इलाज को लेकर कहा कि लालू का स्वास्थ्य ठीक नहीं है. इसी कारण वह अभी अस्पताल में ही रहेंगे. तेजस्वी ने कहा कि लालू प्रसाद की तबीयत बेहतर होने और डॉक्टरों की सलाह के बाद ही वह हॉस्पिटल से बाहर आएंगे.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved