• img-fluid

    तेजस्वी को नहीं पसंद करण कुंद्रा की ये आदत, कंगना रनौत के सामने खोला राज

  • May 08, 2022

    मुंबई। टीवी के रिएलिटी शो बिग बॉस (BIGG BOSS) के घर में बनी करण कुंद्रा (Karan Kundrra) और तेजस्वी प्रकाश (Tejasswi Prakash) की जोड़ी, बाहर आने के बाद भी सलामत है और दोनों के बीच का प्यार बढ़ता ही जा रहा है। फैन्स को भी तेजस्वी और करण की जोड़ी खूब पसंद है और प्यार से इसे तेजरन(TejRan) कहा जाता है। करण और तेजस्वी जब भी साथ होते हैं तो उनके फोटोज और वीडियोज वायरल हो जाते हैं, वहीं बिग बॉस के बाद दोनों ने कंगना रनौत (Kangana Ranaut) के शो ‘लॉक अप’ (Lock Upp) में अपना जलवा बिखेरा। लॉक अप का फिनाले हो चुका है और मुनव्वर फारूकी (Munawar Faruqui) जनता के सामने सीजन वन के विजेता बनकर आए। शो की आखिरी रात काफी मस्ती भी हुई, जहां तेजस्वी ने करण की एक बुरी आदत का खुलासा किया।

    तेजस्वी ने बताई करण की बुरी आदत
    लॉक अप में कंगना रनौत ने करण कुंद्रा और तेजस्वी प्रकाश को स्टेज पर बुलाया और डांस करने के लिए कहा, जिस के बाद दोनों ने ‘नागिन गिन’ और ‘इक हो गए हम और तुम’सॉन्ग पर डांस परफॉर्मेंस दिया। इसके बाद कंगना ने कपल को #ArrestedTogetherForever का टैग भी दिया और बाद में कहा, ‘हमारे शो में ये कैदी जब आए तब आरोप लेकर आए थे, तो तेजरन… आप भी एक एक आरोप लगाएंगे एक दूसरे पर।’ कंगना की बात सुनते ही तेजस्वी ने कहा- ‘करण अपने मोबाइल से ही हमेशा चिपका रहता है और उन्हें ये बात बिलकुल भी पसंद नहीं है।’


    करण ने जवाब से जीता दिल
    तेजस्वी की बात सुनकर करण ने कहा, ‘हां मैं ओबसेस्ड (obsessed) हूं फोन से.. लेकिन मैं फोन में तेजा को ही देखता हूं।’ वहीं करण ने तेजा पर कोई भी आरोप नहीं लगाया और कंगना के लिए कहा, ‘आप जितनी शानदार एक्ट्रेस हो, उतनी ही शानदार होस्ट भी।’ इसके बाद तेजस्वी ने कहा, ‘मैं कुछ और भी जोड़ना चाहूंगी कि करण से मुझे प्यार एक शो में हुआ… लेकिन ये शो में जेलर बनकर और प्यार हो गया है उससे।’करण और तेजा के डांस को भी फैन्स ने खूब एन्जॉय किया।

    मुनव्वर को क्या मिला
    बता दें कि मुनव्वर के बारे में मेकर्स ने एक वीडियो भी रिलीज किया था जिसमें दिखाया गया था कि उन्होंने कितनी सफाई के साथ इस गेम को खेला है और मेकर्स ने उन्हें ‘Lock Upp’ सीजन वन का मास्टर माइंड बताया। मुनव्वर को 20 लाख रुपये का कैश प्राइज और एक मारुति एर्टिगा इनाम के तौर पर मिली है। इसके अलावा उन्हें इटली का ट्रिप भी शो की तरफ से दिया गया है। मुनव्वर फारुकी को अपनी को-कंटेस्टेंट पायल रोहातगी से कड़ी टक्कर मिली। पायल को इस शो की सबसे दमदार कंटेस्टेंट्स में गिना जा रहा था।

    ‘लॉकअप’ के फिनाले में हुआ धमाका
    याद दिला दें कि कंटेस्टेंट मुनव्वर फारुकी को लॉकअप का सबसे विवादित कंटेस्टेंट्स माना जाता था और उन पर हिंदू देवी-देवताओं का अपमान करने जैसे गंभीर आरोप भी लग चुके हैं। ओटीटी पर प्रसारित होने वाले सबसे कॉन्ट्रवर्शियल शो का ये पहला सीजन था और इसके फिनाले एपिसोड को भी खास बनानी की हर संभव कोशिश मेकर्स ने की। एकता कपूर के इस शो का ग्रांड फिनाले कंगना रनौत की ग्रांड परफॉर्मेंस और करण कुंद्रा और तेजस्वी प्रकाश के डांस से सजी रही। करण कुंद्रा और तेजस्वी प्रकाश ने जहां एक रोमांटिक ट्रैक पर डांस किया वहीं कंगना रनौत ने अपनी फिल्म के एक गाने पर परफॉर्म किया।

    Share:

    मुश्किल में Maruti, Hyundai और Tata, अब इस कंपनी ने किया बड़ा ऐलान

    Sun May 8 , 2022
    नई दिल्ली। भारत में मारुति, हुंडई, टाटा जैसे बड़ी कंपनियों को टक्कर देने के लिए टोयोटा लगातार अपनी स्थिती को मजबूत कर रही है। अब टोयोटा किर्लोस्कर मोटर और टोयोटा ग्रुप की अन्य कंपनियों ने जानकारी देते हुए कहा कि वे इलेक्ट्रिक वाहनों (EV) में इस्तेमाल होने वाले डिवाइस के लोकल लेवल पर प्रोडेक्शन के […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved