img-fluid

तेजस्वी ने की लालू यादव को भारत रत्न देने की मांग, जदयू बोली- भ्रष्टाचार के लिए कोई पुरस्कार मिले

  • February 18, 2025

    पटना. राजद (RJD) नेता तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने सोमवार को कहा कि उनके पिता और पार्टी प्रमुख लालू प्रसाद (Lalu Prasad) को भारत रत्न (Bharat Ratna) मिलना चाहिए, क्योंकि उन्होंने समाज के दबे-कुचले लोगों को आवाज दी. सहरसा जिले के सोनवर्षा में समाजवादी नेता कर्पूरी ठाकुर की पुण्यतिथि के मौके पर आयोजित कार्यक्रम में तेजस्वी यादव ने कहा, ‘जब बिहार के तत्कालीन मुख्यमंत्री कर्पूरी ठाकुर ने पिछड़ों के लिए आरक्षण लागू किया था, तब भाजपा (BJP) और उसके समर्थकों ने इसका विरोध किया था. लेकिन अब वही पार्टी उन्हें भारत रत्न दे रही है. यह समाजवाद की ताकत है.’

    तेजस्वी ने आगे कहा, ‘आज कुछ लोग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को खुश करने के लिए लालू जी की आलोचना कर रहे हैं. लेकिन एक दिन यही लोग उन्हें भारत रत्न देने की मांग करेंगे, क्योंकि उन्होंने दबे-कुचले वर्गों को आवाज दी थी, जिन्हें कभी कुएं से पानी तक लेने की इजाजत नहीं थी और जो चारपाई पर बैठ भी नहीं सकते थे.’


    तेजस्वी यादव ने बताया कि उनके पिता का कर्पूरी ठाकुर से गहरा संबंध था. उन्होंने कहा, ‘जब कर्पूरी ठाकुर का निधन हुआ था, तब उनका सिर लालू जी की गोद में था. लालू जी ने खुद अपनी जीप से उन्हें अस्पताल पहुंचाया था.’

    ‘चाचा ने भाजपा से हाथ मिला लिया’
    मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए तेजस्वी ने कहा, ‘चाचा (नीतीश कुमार) ने भाजपा से हाथ मिला लिया, जो पटना हाई कोर्ट में आरक्षण बढ़ोतरी को खत्म कराने के लिए पर्दे के पीछे से काम कर रही थी. सरकार में लाखों पद खाली हैं, लेकिन दलितों और पिछड़ों को उनका हक नहीं मिल रहा.’ उन्होंने यह भी साफ कर दिया कि इस बार बिहार में विधानसभा चुनाव में टिकट केवल नेताओं की सिफारिश पर नहीं मिलेगा. उन्होंने कहा, ‘इस बार मेरी जिम्मेदारी है कि सही लोगों को मौका मिले, जो विचारधारा से जुड़े हों.’

    इस बीच, जदयू ने तेजस्वी यादव की मांग पर तंज कसा. जदयू के प्रवक्ता नीरज कुमार ने कहा, ‘अगर जेल जाने और भ्रष्टाचार करने के लिए कोई पुरस्कार होता, तो लालू जी को जरूर मिलना चाहिए.’

    बता दें कि लालू प्रसाद कई चारा घोटाले मामलों में दोषी ठहराए जा चुके हैं, साथ ही उनके खिलाफ रेलवे में ‘लैंड फॉर जॉब’ और ‘लैंड फॉर होटल’ घोटाले के भी आरोप हैं.

    Share:

    फ्रेंच-स्पेनिश फिल्म 'एमिलिया पेरेज' ने जीता BAFTA अवॉर्ड 2025, पायल कपाड़िया की फिल्म को मिली निराशा

    Tue Feb 18 , 2025
    लंदन। फिल्ममेकर पायल कपाडिया (Filmmaker Payal Kapadia) की सबसे पॉपुलर फिल्म ‘ऑल वी इमेजिन ऐज लाइट’ (Most Popular Film ‘All We Imagine as Light’) की चर्चा एक समय पर खूब हुई थी. क्रिटिक्स (Critics) ने इस फिल्म को खूब सराहा था और भारत की ओर से ऑस्कर्स में इसकी ऑफिशियल एंट्री की बात भी कही […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    गुरुवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved