मुंबई। बिग बॉस (Bigg Boss) एक ऐसा शो है जो अपने विवादों के लिए तो जाना ही जाता है, लेकिन यहां दिल भी मिलते हैं. कई फेमस जोड़ियों को यहीं आकर प्यार हुआ और वो शादी के बंधन में भी बंधे. इस बार के बिग बॉस (Bigg Boss) में भी एक जोड़ा एक-दूसरे के प्यार में डूबा नजर आ रहा है और एक साथी कंटेस्टेंट ने दावा किया है कि जल्द ही दोनों सात फेरे भी लेंगे.
बिग बॉस (Bigg Boss) अब धीरे-धीरे अपने फिनाले की ओर बढ़ चला है और अब शो में कई बड़े बदलाव देखने को मिल रहे हैं. बिग बॉस 15 के लेटेस्ट वीकेंड का वार एपिसोड टेलिकास्ट हुआ जिसमें शो से राजीव अदातिया (Rajiv Adatia) का पत्ता कट गया. उनसे ठीक पहले शो से राखी सावंत (Rakhi Sawant) के पति रितेश(Ritesh) का पत्ता काटा गया था. शो से बाहर होने के बाद राजीव अदातिया (Rajiv Adatia) ने शो में अपने सफर पर रिएक्शन दिया है. उन्होंने ये भी साफ कर दिया है कि शो के दो कंटेस्टेंट्स जल्द ही शादी के बंधन में बंध जाएंगे. राजीव अदातिया (Rajiv Adatia) ने बताया कि करण कुंद्रा (Karan Kundrra) और तेजस्वी प्रकाश (Tejasswi Prakash) शो से बाहर होते ही शादी करेंगे. राजीव ने सिने स्पीक्स से बात करते हुए बताया, ‘करण तेजस्वी से बहुत प्यार करता है. मैं दावे के साथ कह रहा हूं कि करण और तेजस्वी शादी करेंगे. अगर ऐसा नहीं होता है तो मैं खुद पंडित बन जाऊंगा और बिग बॉस के घर में ही उनकी शादी करवाऊंगा.’ राजीव से पूछा गया कि तेजस्वी के बारे में करण इतना पॉजेसिव क्यों हैं? इस पर राजीव ने कहा, ‘अगर बॉयफ्रेंड पॉजिसिव नहीं होगा तो कौन होगा? उसे तब गुस्सा आता है जब तेजस्वी उसे वो बातें बताती है जो करण को पसंद नहीं हैं. किसी भी रिश्ते में हर बार आप दोनों की राय नहीं मिल सकती है. कई बार तेजस्वी दूसरे को सुनना भी नहीं चाहती है और गुस्सा हो जाती है.’ आपको बता दें कि शो के हालिया एपिसोड में करण (Karan Kundrra) और तेजस्वी (Tejasswi Prakash) के बीच भयंकर लड़ाई देखने को मिली थी. तेजस्वी करण के सामने चिल्लाने लगी थीं तो वहीं करण ने उनके सामने गिलास तोड़ दिया था. इन सबकी वजह रश्मि देसाई बनी थीं. लेकिन दोनों के बीच बिताए गए प्यार के पल भी सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुए थे. दोनों को कई बार कैमरे के सामने रोमांटिक होते हुए देखा गया था.